Rajasthan me Barish: राजस्थान के इन जिलों में मॉनसून की भारी बारिश बनी आफत, अगले 72 घंटो के लिए इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan me Barish: राजस्थान के कई जिले इन दिनों भारी बारिश की मार झेल रहे हैं। विशेष रूप से अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली समेत पूर्वी राजस्थान में तो हाल ही में अच्छी बरसात देखी गई। पश्चिमी राजस्थान में रायसिंहनगर और श्रीगंगानगर में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई, जो 72.3 मिमी तक पहुंच गई। भरतपुर में भी 68 मिमी बारिश हुई।

जलभराव से उपजी समस्याएं

इन इलाकों में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन में बाधा पहुंची है और स्थानीय निवासियों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। जलभराव के चलते कई निचले इलाकों में पानी घरों में घुस गया है, जिससे लोगों का जीवन और भी दुश्वार हो गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों में जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ तेज और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कोटा, उदयपुर, अजमेर, और बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान है।

तापमान में उतार-चढ़ाव

पिछले 24 घंटों में राजस्थान में तापमान में भी काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। श्रीगंगानगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फलौदी में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon