Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

कुल ग्वार आवक , गम व्यापार , सोयाबीन ,खल ,सरसों तेजी मन्दी रिपोर्ट

*27/12/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*26400* बोरी

नया। *24800*
पुराना *01600*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *1350* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर—————-0500 बोरी
विजयनगर—————080 बोरी
घङसाना ———————-120 बोरी
रावला——————-040 बोरी
अनुपगढ—————–020 बोरी
केसरीसिहपूर———–0050 बोरी
रायसिंहनगर————0070 बोरी
सादूलशहर ——————-150 बोरी
कर्णपूर ————————120 बोरी
गजसिहपूर ——————-050 बोरी
सुरतगढ ———————–030 बोरी
रिडमलसर ——————–000 बोरी
पदमपूर ———————–070 बोरी
जैतसर——————-050 बोरी

(1350 बोरी गुवार मे से 200 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *1700* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-0150 बोरी
HMH जंक्शन ————0080 बोरी
रावतसर—————–400 बोरी
नोहर——————-0750 बोरी
पीलीबंगा ———————070 बोरी
भादरा——————-020 बोरी
संगरिया ———————0130 बोरी
गोलूवाला—————-050 बोरी
साहवा——————-050 बोरी

(1700 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *3350* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद—————-300 बोरी
हिसार ————————-130 बोरी
सिरसा ———————-0500 बोरी
कालावाली—————200 बोरी
डब्बवाली ——————–300 बोरी
आदमपूर ——————-0700 बोरी
भिवानी——————060 बोरी
भट्टू——————–100 बोरी
चरखी दादरी————-040 बोरी
नारनौर——————060 बोरी
शिवानी—————–0900 बोरी
अन्य———————060 बोरी

(3350 बोरी गुवार मे से 300 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *1950* बोरी
नया—–पुराना

नागोर——————0250 बोरी
मेङता सिटी————-0950 बोरी
डेगाना——————0500 बोरी
कुचामन—————–110 बोरी
अन्य———————140 बोरी

(1950 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *5100* बोरी
नया पुराना

बीकानेर—————-0900 बोरी
ऊनमण्डी—————-400 बोरी
लूणकरणसर———–1400 बोरी
डुग॔रगढ ———————0700 बोरी
खाजूवाला—————180 बोरी
नोखा——————0550 बोरी
पुगल बैल्ट—————350 बोरी
बज्जू बेल्ट—————350 बोरी
छतरगढ——————050 बोरी
दांतौर बेल्ट—————130 बोरी
अर्जनसर—————–050 बोरी
अन्य———————040 बोरी

(5100 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *1300* बोरी

जौधपूर ———————–100 बोरी
फलोदी ———————-0400 बोरी
भाप———————450 बोरी
बिलाडा——————050 बोरी
लोहावट——————100 बोरी
डेचू——- ——————-050 बोरी
अन्य —————————150 बोरी

(1300 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *1850* बोरी

बाङमेर ———————-0850 बोरी
बालोतरा—————–000 बोरी
चोहटन ———————-0700 बोरी
धोरीमन्ना—————–100 बोरी
अन्य———————200 बोरी

(1850 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *700* बोरी

मोहनगढ—————–050 बोरी
रामगढ——————-030 बोरी
जैसलमेर—————–030 बोरी
PTM————————–030 बोरी
नाचना——————-100 बोरी
पोखरण बैल्ट————-060 बोरी
नोख———————400 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(700 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *450* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———————–150 बोरी
भीनमाल—————–160 बोरी
अन्य —————————140 बोरी

(450 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *600* बोरी
नया गुवार

ब्यावर——————0350 बोरी
किसनगढ—————-100 बोरी
बिजयनगर—————050 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(600 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *1050* बोरी

कुकरखेङा—————100 बोरी
जयपुर——————-140 बोरी
चोमू———————220 बोरी
चाकसु——————-100 बोरी
फुलेरा——————-080 बोरी
बगरू——————–080 बोरी
साम्भर——————-100 बोरी
गंगापुर——————-060 बोरी
लालसोट—————–040 बोरी
अन्य———————130 बोरी

(1050 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *950* बोरी

चुरू———————030 बोरी
राजगढ—————–0400 बोरी
सरदारशहर————–200 बोरी
सुजानगढ—————-100 बोरी
तारानगर—————–080 बोरी
अन्य———————140 बोरी

(950 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *950* बोरी

दातारामगढ————–110 बोरी
नीमकाथाना————–100 बोरी
श्रीमाधोपुर—————230 बोरी
लोसल——————-200 बोरी
फतेहपुर—————–130 बोरी
अन्य —————————180 बोरी

(950 बोरी मे से 000 बोरी पुराना गुवार )

(16)–केकङी जिला– *100* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *50* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी

अबोहर——————030 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————070 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *4700* बोरी

पाटन——————–036 बोरी
डीसा——————–083 बोरी
सिद्वपुर——————308 बोरी
राजकोट—————–080 बोरी
थराद——————–100 बोरी
मानसा—————— 151 बोरी
राधनपुर—————–284 बोरी
तलोद——————–116 बोरी
हलवद——————-000 बोरी
भचाऊ ———————-0340 बोरी
भाभर——————–185 बोरी
रापर———————140 बोरी
विसनगर—————–391 बोरी
हिम्मतनगर—————-40 बोरी
लाखनी——————014 बोरी
डियोदर——————–19 बोरी
विजापुर——————093 बोरी
पीलुङा——————-016 बोरी
धानेरा——————-006 बोरी
कङी——————-0180 बोरी
हारीज——————-060 बोरी
भुज——————— 391 बोरी
महेसाना—————–033 बोरी
भिलङी——————033 बोरी
थरा———————–27 बोरी
जुनागढ——————005 बोरी
देहगाम——————018 बोरी
अंजार——————-116 बोरी
कुकरवाङा—————059 बोरी
कपङवंज—————–28 बोरी
पाथांवडा——————16 बोरी
बडगाव——————129 बोरी
गोझारिया—————-117 बोरी
बेचराजी—————–018 बोरी
नेनावा——————– 30 बोरी
वाकानेर——————-08 बोरी
कलोल——————-140 बोरी
मोडासा——————–10 बोरी
वाव———————–24 बोरी
राह————————06 बोरी
मोरबी——————–000 बोरी
जोटाणा——————050 बोरी
पालनपुर—————–305 बोरी
मांडल———————08 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर—————00 बोरी
चाणस्मा——————-00 बोरी
इकबालगढ—————-11 बोरी
सतसलाना—————–24 बोरी
बिरमगांव——————00 बोरी
समी———————–20 बोरी
पोरबंदर——————010 बोरी
जसदन——————–10 बोरी
वाराही———————26 बोरी
दशाडापाटडी————–10 बोरी
उनावा———————12 बोरी
शिहोरी——————–02 बोरी
आंबलीयासन————–75 बोरी
धनसुरा——————–05 बोरी
इडर———————–15 बोरी
टीटोई———————10 बोरी
अन्य———————265 बोरी

(4700 बोरी गुवार मे से 400 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *150* बोरी

दौसा———————060 बोरी
अन्य———————090 बोरी

(150 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
27/12/2021 की

(1350+1700+3350+1950+5100+1300+1850+700+000+000+450+600+1050+950+950+100+50+100+000+000+4700+150 )=26400 बोरी मे से 1600 बोरी पुराना और नया 24800 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
27/12/2021 से आज तक

*1764600+24800=1789400* बोरी

01/10/2021 से
27/12/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*242500+1600=244100* बोरी

01/10/2021 से
27/12/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*2007100+26400= 2033500* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5400 से 5800 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 5300 से 5900 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5200 से 5800 तक

और नये गुवार के भाव 5000 से
5800 तक रहे

पंजाब के भाव 5400 से 5750 तक रहे

गुजरात के भाव 4600 से 5800 तक रहे

*जैसलमेर से कन्हैयालाल चांडक जी के अनुसार गम का कामकाज 780 टन का हुआ*

आज गुवार आमदनी 3 महिने के बाद सोमवार की आमदनी मे काफी उतार आ गया है आज केवल गुजरात मे आमदनी बढकर आई बाकी शनिवार की तरह ही आमदनी गुवार की रही आज शाम को कुछ बाजार ठीक थे वायदे मे आज काफी उठा पटक रही
ज्यादातर सोमवार को मंदी ही देखने को मिलती है आमदनी कम होना लौगो की प्रतिक्रियाओं मे शामिल है जैसै आज कुछ मंडिया बंद थी किसानो के घर शादी थी सर्दी बहुत पड रही है किसान घर से निकले नही मावठ हो गयी बिजाई मे लग गये कोरोना वायरस फिर से आ गया अनेको इस तरह के उदाहरण मिल जाते है जैसै ग्रुपो मे तेजी मंदी वाले सक्रिय होते है वेसे ही मैसेजो का आदान प्रदान होता है सब भविष्य वक्ता बन बैठै जैसे वो ही डब्बे को चलायमान कर रहे है वायदे मे तेजी मंदी अपने हिसाब से आनी है इसको आमदनी से शादी से सर्दी से कोरोना से कोई फर्क नही पडता ये अपने हिसाब से चलता है एक फिल्म का गाना सुना था *झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए और अपने से वायदे मे 1 रूपया तक नही मिलता* और लोग सुबह से लेकर सोते समय तक तेजी मंदी के हिलोरे मारते है ऐसा नही होना चाहिए मिडिया मे तो सोना 80 हजार चांदी 1 लाख रूपये बोलते थे हुई क्या इसलिए *पांडाल मे दिये गये वक्ता से अध्यात्मिक ज्ञान नही मिल सकता उसी तरह ग्रुपो मे दिये गये आपके मैसैज से तेजी मंदी नही आती ना मेरी आमदनी देने से*
आज सोयाबीन की आमदनी कमजोर रही आज सोयाबीन की आमदनी 2 लाख 40 हजार के आसपास रही सोयाबीन मे आज दोपहर तक बाजार 50 रूपये मंदे रहे लेकिन हाय प्लांट वालो की किस्मत किसान उनके भाग्य विधाता बन बैठे सोयाबीन की आमदनी को रोक कर रख लिया है अब ना तो जहर पी सकते हैं और ना ही उगल सकते है ऐसी हालात प्लांट वालो की हो गयी है सोयाबीन मे ज्यादा मंदी आयेगी ऐसी कोई सम्भावना नही लग रही और ना ही अभी ज्यादा तेजी की उम्मीद करनी चाहिए
आज सरसो की आमदनी करीब 1 लाख 60 हजार के आसपास रही सब किसानी आमदनी है आमदनी सरसो की लगातार आ रही है इसमे ना कोई कमी हो रहा है और ना ही कोई वृद्धि हो रही है स्टोक सबके पास है सरसो मे कोई तेजी नही है और लिखता भी आ रहा हू सरसो धीरे धीरे 5500 हो जायेगी और आप कुछ नही कर सकते
आज हाजिर मे चने मे 50 रूपये की कमजोरी रही हाजिर मे डिमांड कमजोर होने और बिकवाली होने से चने मे दबाब देखा जा रहा है चना अगर 4500 हो जाये तो भी अतिश्योक्ति नही होगी
आज कैस्टर मे हाजिर मे 100 रूपये की मंदी रही हमारा टार्गेट 5800 का था जो आज कम्पलिट हो गया अभी तक हमारे स्तरों से 800 रूपये की मंदी आ चुकी है जो धीरे धीरे करती आ आयी और किसी को पता भी नही चला अभी तेजी की कोई सम्भावना नही है उछाला आ सकता है पर तेजी नही
आज हाजिर मे जीरे मे भी मंदी देखने को मिली कुछ दिनो से यही लिख रहे अभी जीरे मे कोई तेजी नही है गांव का गांव तेजी मे आ गया है जैसै मेले मे भीड लगती है जीरे मे यही हाल हो गया है कोई पिछे नही है जहा देखो सब कह रहे है जीरा ले लो जीरा ले लो
आज काटन की आमदनी करीब 1 लाख 70 हजार बैल्स की रही आज काटन बैल्स मे तेजी के साथ साथ किसानी कपास मे जबरदस्त तेजी देखने को मिली आज राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की मंडी गोलूवाला मे 9300 रूपये तक किसानी कपास बीक गयी लेकिन आमदनी सभी जगह कमजोर हो गयी राजस्थान हरियाणा पंजाब मे इसके साथ खल मे 30 रूपये और बिनोलो मे तेजी देखने को मिली लेकिन ऊपर के भाव मे लिवाल कमजोर नजर आये हालांकि आमदनी कमजोर हुई है स्टाक भी कम है डिमेट मे माल भी कम है आज डिमेट का माल भी बिका है

धन्यवाद

*चलते चलते*

*”स्वच्छता” एवं “सुसंस्कारिता”*

धूलि हर कहीं बिखरी पड़ी है । वह प्रकृति का उद्भव है । मलिनता और कूड़ा-करकट कहीं भी बिखरा देखा जा सकता है । वह बिना बुलाए भी घर में घुस पड़ता है । कपड़े अनायास ही मैले होते रहते हैं । *मनुष्य का “मन” भी ऐसा प्रमादी है जो पानी की तरह नीचे की ओर अनायास ही ढुलता रहता है ।* प्रमादी लोग कहीं भी मैले-कुचेले देखे जा सकते हैं । *उनका रुझान सहज ही पतन पराभव की दिशा में होता है ।* यदि सतर्कता न रखी जाए तो मलिनता से लदा और घिरा रहना पड़ेगा ।
*हमारे “मन” की आदत भी ऐसी ही है ।* वह सर्वत्र संव्याप्त मलिनता की और अनायास ही खिंच जाता है । *प्रवाह के साथ बहने में उसे सरलता और सुविधा प्रतीत होती है ।*
*”सुरूचि संपन्न मनुष्य” इस अनुपयुक्तता को ध्यान में रखते हैं और अपने को अनगढ़ समुदाय में सम्मिलित होने से बचाते रहते हैं ।* हाथी नदी में स्नान करने के उपरांत भी बाहर निकलते ही धूलि अपने ऊपर छिड़क लेता है । बच्चे धुला हुआ कपड़ा पहनने के बाद भी उसे लोट-पोट कर मैला कर लेते हैं । *क्या हमें भी ऐसा ही करना चाहिए ?*
*मनुष्य से “सुसंस्कृत” होने की आशा की जाती है और यह अनुमान लगाया जाता है कि वह अपनी बुद्धिमत्ता का उपयोग भीतरी और बाहरी स्वच्छता बनाए रखने के लिए करेगा ।*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

**