होली पर्व और वित्तीय वर्ष मार्च एंडिंग के चलते नोखा कृषि उपज मंडी में पिछले 7 दिनों से बोली का कार्य बंद था बोली बंद होने की तारीख तक इसबगोल ₹8000 से लेकर ₹8900 तक बिक रहा था हालांकि बंद बाजार के अंदर में ₹200 की तेजी आई थी और आज 1 अप्रैल 2021 को नोखा कृषि उपज मंडी में इसबगोल की भारी आवक रही 12:00 बजे तक कुल आवक 4000 बोरी मंडी परिसर में अभी तक आ चुकी है और इसबगोल का भाव ₹8400 से लेकर ₹9000 तक दर्ज की है । कुल मिलाकर देखा जाए तो इसबगोल के अंदर अभी तक मंदी का दौर चल रहा है हालांकि आज मंडी देखने को नहीं मिली भाव स्थिति बने हुए हैं लेकिन पिछले दिनों ₹10000 के लगभग इसबगोल बिक रहा था उसको देखते हुए बाजार में थोड़ी सुस्ती है ।
7 दिन के अवकाश के बाद आज खुली मंडिया ,देखिए इसबगुल का क्या रहा बाजार ।
One thought on “7 दिन के अवकाश के बाद आज खुली मंडिया ,देखिए इसबगुल का क्या रहा बाजार ।”
Comments are closed.
good