Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

सरसों चना खरीद मात्रा घटाई RAJASTHAN GRAM MUSTARD MSP 2024: अब इतने क्विंटल होगी प्रति किसान सरसों और चना की सरकारी एमएसपी खरीद

Mustard and gram purchase quantity reduced: Now government MSP purchase of mustard and gram will be per quintal per farmer.

राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों और चना खरीद:राजस्थान राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1 अप्रैल से सभी जिलों के खरीद केंद्रों में चना और सरसों की एमएसपी ,RAJASTHAN GRAM MUSTARD MSP 2024 , पर खरीदा शुरू उन्होंने की पूरी संभावना है , पिछली सरकार में हुई न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की खरीद प्रति किसान 40 क्विंटल तक हुई थी, लेकिन इस बार इस मात्रा को घटाकर 25 क्विंटल रखी गई है, एक तो मंडियो में भाव नीचे चल रहे हैं दूसरी ओर। सरकारी खरीद की मात्रा घटाकर किसानों को चिंता में डाल दिया है।

रोजाना तेजी, मंदी, मंडी भाव और किसानों संबंधी,RAJASTHAN GRAM MUSTARD MSP 2024 , अपडेट पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। https://mandibhavrajasthan.com/

राजस्थान सरसों चना की MSP खरीद

राजस्थान चना समर्थन मूल्य खरीद: समर्थन मूल्य पर 1 अप्रैल से सभी जिलों के खरीद केंद्रों में चना और सरसों की एमएसपी पर खरीदा शुरू उन्होंने की पूरी संभावना है , पिछली सरकार में हुई न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की खरीद प्रति किसान 40 क्विंटल तक हुई थी, लेकिन इस बार इस मात्रा को घटाकर 25 क्विंटल रखी गई है, एक तो मंडियो में भाव नीचे चल रहे हैं दूसरी ओर। सरकारी खरीद की मात्रा घटाकर किसानों को चिंता में डाल दिया है। इस बार राजस्थान में सरसों और चना खरीद राजफेड राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ लिमिटेड की ओर से एमएसपी पर किसानो का टोकन पंजीयन पहले ही शुरू किया जा चूका है

इस खबर को शेयर जरुर करें

न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024 राजस्थान में चना सरसों की सरकारी खरीद पंजीयन RAJASTHAN MUSTARD MSP 2024

किसान के पंजीकरण के लिए जन आधार में कम से एक सदस्य का मोबाइल नंबर जरुरी है।

MSP RAJASTHAN 2024

राजस्थान MSP CHANA MUSTARD 2024

  • किसान गेहूँ विक्रय हेतु दिनांक 20.01.2024 से 25.06.2024 तक पंजीयन करवा सकेंगें।
  • हेल्पलाइन Email ID

rajasthanmsp[at]gmail[dot]com से संपर्क करे।

पंजीकरण के 7 से 10 दिनों में उपज को बेचने हेतु पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS (संदेश) प्राप्त नहीं होने की दशा में सम्बंधित क्रय केंद्र पर संपर्क करें अथवा स्वयं के पंजीकरण संख्या/ जन आधार से विभाग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें।

किसान अपनी उपज बेचने हेतु पहचान पत्र की प्रति (जन आधार कार्ड / आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ पैन कार्ड) खरीद केंद्र पर साथ लायें |यदि स्वयं की भूमि नहीं है तो किरायानामा/ लीज/स्व हस्ताक्षरित स्व घोषणा का दस्तावेज की प्रति केंद्र पर साथ लायें |


यदि स्वयं की भूमि नहीं है तो किरायानामा/ लीज/स्व हस्ताक्षरित स्व घोषणा का दस्तावेज की प्रति खरीद केंद्र पर साथ लायें |नवीनतम मूल गिरदावरी की प्रति खरीद केंद्र पर साथ लायें |फसल की खरीद का भुगतान किसान पंजीकरण के समय जनाधार में दिये गए बैंक खाते में ही किया जायेगा |

यदि स्वयं की भूमि नहीं है तो किरायानामा/ लीज/स्व हस्ताक्षरित स्व घोषणा का दस्तावेज की प्रति खरीद केंद्र पर साथ लायें |

नवीनतम मूल गिरदावरी की प्रति खरीद केंद्र पर साथ लायें |

फसल की खरीद का भुगतान किसान पंजीकरण के समय जनाधार में दिये गए बैंक खाते में ही किया जायेगा |

जन आधार में अपने बैंक खाते की जानकारी अवश्य जांच लें। यदि बैंक विवरण सही नहीं है तो जन आधार कार्ड में बैंक विवरण अपडेट कराना सुनिश्चित करें।