Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

नागौर मेड़ता मंडी के ताज़ा भाव , जानिए आज किसमे रही तेजी ओर मन्दी ,मंडी भाव राजस्थान

आज दिनांक 18/5/2021 को मेड़ता मंडी के भाव इस प्रकार रहे :-

खबर व्यापार सम्बन्धी :-

*मूंग की फसल को गुजरात में तूफान ताऊ ते से भारी नुकसान की खबर*

*पूरे गुजरात में*
*59195 हेक्टर मूंग*

*जिसमे अमरेली जिला में*
*38200 हेक्टर मूंग*
*17500 हेक्टर काला मूंग*
*की बुवाई हुई है जिसमे नुकसान की खबर आ रही हैं।कितना नुकसान हुआ है इसकी पक्की रिपोर्ट 5/7 दिन में आ जाएगी*

*_अर्जेंटीना में सोया तेल पर बड़ा दवाब बनने का खतरा बना है_*

सरकार ने एक ड्राफ्ट बिल बनाया है जिसमे बायो डीजल ब्लेंड को 10 फीसदी से कम करके 5 फीसदी करने की चर्चा है 10 फीसदी ब्लेंड का नियम कायदे से 12 मई को खत्म हो गया है सरकार ने इसे 2 महीने का 12 जुलाई तक एक्सटेंशन दिया है नया नियम अगर बनता है तो 5 लाख टन एक्स्ट्रा सोया तेल एक्सपोर्ट के लिए मिलने लगेगा जो मार्किट पर दवाब बनाएगा।

*JISKO KHETI KI JANKARI NAHI VAH KRUSHI MANTRI, AISE AISE LOG BHARE PADE HAI, INKE UPER KISIKA CONTROL NAHI HAI, PICHLE SAAL SEPT ME KAHA GAYA THA KI JARURI COMMODITY ME SE TUR CHANA URAD MUNG SOYA KO HATA DIYA HAI*
*FIR ABHI STOCK KI CHECKING KE ADESH KAISE KYA DIYE, SOCHNE KI BAAT HAI KOI BADA GAME PLAN TO NAHI BADE BADE VYAPARI AUR STOKCIST IMPORTER KA, HO SAKTA HAI*
*CHOTA VYAPARI AUR KISAN MALL GHABRAHAT ME MALL BECHKAR KHALI HO JAYEGA, FIR INKI MANMANI CHALEGI FIR BHAV BADHNE PER BHI NA KO STOCK CHEKING HOGI NA KOI RAID HOGI*

Ncdex का कटान और हाल में चली अफवाओं के समाप्त होते ही चना,मसुर वापस तेज हो जायेंगे, 2 सप्ताह का इंतजार करो।
उड़द,तुवर में जितने भाव यहाँ घटे, उससे ज्यादा तो विदेश में बढ़ गये।
इंतजार करो और देखो…….
अभी चना में आयात शुल्क घटा ही नही और विदेश में अफवाओं से चने के भाव तेज होने लगे।
तुवर उड़द का स्टॉक विदेशों में भी कम है,जहाँ हैं, वहॉं से आ नही सकते क्योंकि सैनिक शासन के कारण निर्यात लगभग बन्द हैं।

*लॉकडाउन में और सख्ती बरतने की तैयारी, छूट का दायरा कम करेगी गहलोत सरकार..!!*

*मंगलवार, 18 मई..!!*
-लॉकडाउन के बावजूद तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, कोटा, माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर आवाजाही रोकेने की तैयारी

कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश के कई शहरों में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते सरकार अब लॉकडाउन में और ज्यादा सख्ती बरतने के मूड में हैं। माना जा रहा है कि जिन जिलों में कोरोना की मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं उन जिलों में और सख्ती बरती जाएगी।

इसे लेकर सरकार में मंथन हो चुका है। कहा सूत्रों की माने तो सरकार लॉकडाउन में दी गई छूट का दायरा कम करने जा रही है। हालांकि जिन जिलों में संक्रमण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं उनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर अलवर, बीकानेर और अजमेर शामिल हैं।

इधर जयपुर जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और प्रशासनिक अधिकारियों को जयपुर जिले के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए थे।

*आवाजाही पर रोक की तैयारी*
सूत्रों की मनाने तो 23 मई को जारी होने वाली नई गाइड लाइन में सरकार आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाने की तैय़ारी में है। जैसा कि बीते लॉकडाउन में किया गय़ा था। विशेषज्ञों ने सरकार को सलाह दी है कि लोगों की आवाजाही जारी रहने से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा बाजारों, राशन की दुकानों का समय भी कम किया जा सकता है।

इससे पहले सरकार ने प्रदेश में 19 अप्रैल से ही कोरोना के चलते सख्त कदम उठाए थे। इसमें 19 से 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा, 3 से 17 मई तक रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा और 10 मई से 24 मई तक के लिए सख्त लॉकडाउन लागू किया गया, लेकिन इसके बाद भी संक्रमण की रफ्तार कम नही हो रही है।

*बनेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन*
सरकार से जुड़े सूत्रों की माने तो कोरोना से अधिक संक्रमित वाले जिलों में सरकार माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए बनाने की तैयारी कर रही है। बीते साल भी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए थे। 4 से ज्यादा मरीज मिलने पर उस इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर आवाजाही रोक दी जाएगी।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई जाएगी । वहीं दूसरी ओर सरकार 10 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण रेट वाले कंटेनमेंट जोन का दायरा बढ़ाकर उनमें कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाने पर भी विचार कर रही हैं। इसके अलावा इन क्षेत्रों में लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ाई जाएगी।

24 फीसदी से ज्य़ादा एक्टिव केस अकेले जयपुर में
वहीं प्रदेश के कुल केसों में से 24 फीसदी से ज्यादा केस अकेले जयपुर में है। प्रदेश में 2 लाख एक्टिव मरीजों में से 49 हजार जयपुर में हैं। सरकार इस बात को लेकर चिंता जाहिर कर चुकी है कि 2 लाख केस में से 1 लाख 85 हजार घरों में उपचार करा रहे है। सीएम सीएम अशोक गहलोत ने पहले ही कोविड समीक्षा बैठक में अधिकारियों की निर्देश दिए थे कि जयपुर में संक्रमण रोकने के लिए लिए अलग से रणनीति तैयार की जाए।

इसके बाद जयपुर सहित 7 जिलों में सख्त लॉकडाउन के लिए अलग से रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।हालांकि शनिवार और रविवार को प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई। लॉक डाउन लगाने के बाद भी जिस तरह से पॉजिटिव केसों की संख्या 17 से 20 हजार के करीब पहुंच रही थी , उस पर कुछ कंट्रोल हुआ है , दो दिन में संख्या में आई गिरावट इस बात और इशारा कर रही है कि अगर सरकार और ज्यादा सख्ती करती है तो इन आंकड़ों में कमी आ सकती है।