Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

(sarson teji mandi) जानिए सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2024

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

(sarson teji mandi report) जानिए सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट ,सरसों भाव भविष्य 2024,सरसों से जुडी खबरे ,सरसों में और कितनी तेजी आ सकती है ,रोजाना तेजी मंदी और मंडी भाव देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट विजित करते रहें

https://mandibhavrajasthan.com/

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

तेल मिलों की मांग सुधरने से सरसों की कीमतों में बढ़ोतरी, दैनिक आवकों में कमी

तेल मिलों की मांग सुधरने के कारण घरेलू बाजार में शुक्रवार को सरसों की कीमतों में सुधार आया। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये तेज होकर दाम 5,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक घटकर 7.25 लाख बोरियों की हुई।

और भी जाने सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट,सरसों से जुडी खबरे

मलेशियाई वायदा बाजार में शुक्रवार को पाम तेल के दाम तेज हुए। व्यापारियों के अनुसार निवेशकों की नजर मलेशिया में मार्च के उत्पादन और निर्यात के आंकड़ों पर लगी हुई है। हालांकि विश्व बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं है, जिसका असर घरेलू बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों पर रहेगा।

नीचे दाम पर तेल मिलों की बिकवाली कम आने से घरेलू बाजार में सरसों तेल की कीमतों में दूसरे दिन तेजी आई। इस दौरान सरसों खल के भाव में हल्का सुधार आया।


उत्पादक मंडियों में शुक्रवार को सरसों की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई। हालांकि मार्च क्लोजिंग के कारण व्यापार भी सीमित मात्रा में हो रहा है। जानकारों के अनुसार मौसम अनुकूल रहा तो सरसों की दैनिक आवक उत्पादक मंडियों में अभी बनी रहने की संभावना है। चालू रबी में सरसों का उत्पादन अनुमान ज्यादा है।

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2024,सरसों भाव भविष्य 2024

जानकारों के अनुसार खपत का सीजन होने के कारण सरसों तेल में मांग अभी बनी रहेगी, लेकिन इसकी कीमतों में तेजी, मंदी काफी हद तक आयातित खाद्वय तेलों के दाम पर ही निर्भर करेगी।
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (बीएमडी) पर जून डिलीवरी के पाम तेल के वायदा अनुबंध में 48 रिंगिट की तेजी आकर भाव 4,184 रिंगिट प्रति टन हो गए।

जानकारों के अनुसार सोया तेल में तेजी के कारण मलेशियाई पाम तेल के भाव तेज हुए हैं, हालांकि निवेशकों को प्रमुख उत्पादक मलेशिया में मार्च के उत्पादन और निर्यात के अनुमानों का इंतजार है। इंडोनेशियाई पाम ऑयल एसोसिएशन (जीएपीकेआई) के अनुसार जनवरी में इंडोनेशिया से पाम तेल और इसके उत्पादों का निर्यात 2.8 मिलियन टन का हुआ, जोकि पिछले साल के समान अवधि के 2.95 मिलियन टन की तुलना में कम था।

सरसों में और कितनी तेजी मंदी आ सकती है

जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमतों में शुक्रवार को दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई। कच्ची घानी सरसों तेल के भाव 8 रुपये तेज होकर दाम 1,035 रुपये प्रति 10 किलो हो गए, जबकि सरसों एक्सपेलर तेल के दाम भी 8 रुपये बढ़कर भाव 1,025 रुपये प्रति 10 किलो हो गए।

जयपुर में शुक्रवार को सरसों खल की कीमतें 5 रुपये बढ़कर 2,505 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर 7.25 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 7.75 लाख बोरियों की हुई थी।

कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में नई सरसों की 4.25 लाख बोरी, जबकि मध्य प्रदेश की मंडियों में 65 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 70 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 60 हजार बोरी तथा गुजरात में 20 हजार बोरी, एवं अन्य राज्यों की मंडियों में 85 हजार बोरियों की आवक हुई।

डिसक्लेमर :- हमारी वेबसाइट मंडी भाव राजस्थान.कॉम पर दिए जाने वाले मंडीभाव और तेजी मंदी की जानकारी हमारे स्रोत से प्राप्त डाटा के हिसाब से दी जाती है आप व्यापार अपने विवेक से करें आपको होने वाले लाभ और हानि की जवाबदारी हमारी नहीं होगी हम उसके प्रति उत्तरदायी नहीं है