Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

खेत से सीधा मूंगफली बेच रहे हो तो हो जावो सावधान , इस गांव में व्यापारी 30 करोड़ से ज्यादा की मूंगफली लेकर हुआ फरार मामला दर्ज

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️


किसानों से उंचे दामों में माल खरीद कर उसका भुगतान न देकर व्यापारी फरार होने का मामला सामने आया है।
जिसको लेकर रणजीतपुरा थाने में स्थानीय किसानों ने परिवाद पेश किया है। जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को राववाला और रणजीतपुरा क्षेत्र में अनाज का व्यापार करने वाले अनेश सिंह और सत्यवान सिंह की वी के टेडिंग कंपनी नाम से फर्म है। जो किसानों से फसल लेकर उनको भुगतान करता है। लेकिन इन दोनों ने किसानों के तकरीबन 30 करोड रुपए लेकर परिवार सहित फरार हो गये। जिसका एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पता नहीं चल पाया है। इस मामले को लेकर पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। हालांकि पुलिस का दावा है कि उन दोनों की तलाश के लिये पंजाब सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की टीमें गई हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अनेश सिंह व सत्यवान सिंह पिछले 10-12 सालों से राववाला और रणजीतपुरा में किसानों से अनाज खरीदते थे इस वजह से किसानों का पूरा भरोसा इन दोनो पर था और इन दोनोें ने किसानों के भरोसे का गलत इस्तेमाल करते हुए किसानों के साथ धोखा किया और उनकी फसल को हड़पने की नीयत से उन्हें ऊंचे दामों का लालच देकर उनके माल को खरीद लिया। जब पेमेंट देने की बारी आई तो दोनों शख्स दुकान और घर बंद कर करोड़ों रुपए समेट कर फरार हो गए। इतना ही नहीं उनके यहां काम करने वाले पल्लेदारों का पारिश्रमिक भी नहीं दिया। जिन्होंने रात दिन काम करके उनके लिए फसल की तुलाई की। इस घटना के बाद क्षेत्र के किसान आर्थिक संकट में आ गए हैं।लघु एवं सीमांत किसानों का तो बुरा हाल है क्योंकि उनकी मेहनत की कमाई एक झटके में लूट गई।अब उनको भविष्य की चिंता सताने लगी है। क्योंकि उन्होंने खेत में मेहनत कर फसल इनको बेची थी वह रुपए लेकर फरार हैं और कहीं से भी उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही है।किसानों की मांग है कि उनके भरोसे का कत्ल करने वाले इन दोनों जनों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करें और उनके रूपयों की रिकवरी करवाए