Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

काबुली चना रुकेगा या बढ़ेगा ,जानिए चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2024

kabuli chana teji mandi report

आज हम जानेगे काबुली चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 आगामी दिनों में चना के बाजारों में कितनी तेजी और मंदी रहने की संभावना ये है इसको लेकर विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई है |चना भाव भविष्य 2024 |तेजी मंदी रिपोट देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजित जरुर करे https://mandibhavrajasthan.com/

काबुली चना (KABULI CHANA)

  • मंडियो में आवक बढ़ने से इस सप्ताह काबुली चना के भाव में कुछ नरमी देखी गई |
  • काबुली चने की आवक मंडियो में बढ़कर 2810 बोरी तक हो गयी।
  • मंडियो में आवक बढ़ने के कारण उच्चतम भाव पर ग्राहकी कमजोर रही। जिसकी वजह से इनके मंडी भाव में ₹200 की गिरावट दर्ज हुई|
  • सोमवार को कंटेनर काबुली का भाव 15,750 प्रति क्विंटल की दर से बोला गया था। उसका भाव शनिवार तक ₹15,900 प्रति क्विंटल पर व्यापारहुआ।बड़ी खबर ये है कि लोकल और एक्सपोर्ट वालों में ग्राहकी लगभग स्थिर और सीमित हैं।

चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2024

  • मंडी भाव राजस्थान.कॉम की तरफ से आगे का अनुमान।
  • काबुली चना के बड़े व्यापारियों और स्टॉकिस्टों के अनुसार लाल चने में मजबूती के चलते और त्योहारी डिमांड से काबुली चना में फिलहाल मंदा नहीं लगता |
  • जलगांव मंडी में आज काबुली चने की अच्छी ग्राहकी रही। जलगांव मंडी में काबुली चने का भाव 100 से ₹170 प्रति क्विंटल बढ़ कर 13,000 से ₹14,000 प्रति क्विंटल रहे ।
  • जलगांव मंडी में आज काबुली चना की आवक 1400 बोरी रही और पीके वी टू क्वालिटी के चने किया 450 बोरी रही।
  • शाहजहांपुर मंडी में आज काबुली चने का भाव इस प्रकार रहा।
  • शाहजहांपुर में आज काबुली चने की आवक की कमजोरी के चलते भावो में 400 से ₹500 प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज हुई। मंडी में चने का भाव ₹12,000 से ₹14,700 प्रति क्विंटल पर पहुँच गया है। इन दिनों शाजापुर मंडी में। चने की डिमांड बहुत अच्छी है। व्यापारियों के अनुसार। इस डिमांड के चलते आने वाले दिनों में कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
  • इंदौर मंडी में यहाँ चना में अच्छी तेजी देखने को मिली। इंदौर मंडी में काबुली चना का भाव ₹13,500 से ₹14,900 प्रति क्विंटल पर व्यापार हुआ। इंदौर मंडी में काबुली चना की आवक 1200 बोरी रही।

आज का चना भाव। Aaj Ka Chana Bhav 17 अगस्त 2024।

दिल्ली मार्केट में आज के चने का भाव इस प्रकार रहा दिल्ली लाइन में शेखावाटी का चना 7900 से ₹7925, ₹50 की मंदी के साथ व्यापार हुआ वहीं जयपुर लाइन का चना 7850 से ₹7875 ₹50 की मंदी के साथ व्यापार हुआ। एम पी लाइन का बेस्ट चना ₹7800 से ₹7828, ₹50 की मंदी के साथ व्यापार हुआ।

नागपुर में चने के भावों में तेजी रही।

नागपुर में चने का भाव ₹8000 ₹100 की तेजी के साथ व्यापार हुआ, वहीं कोल्ड स्टोरेज से चने का भाव 7800 ₹100 की तेजी के साथ व्यापार हुआ। जलगांव में देशी चने की डिमांड इन दिनों अच्छी बताई जा रही है। आज 300 से 350 बोरी की आवक रही। जलगांव मंडी में चने का भाव 100 से ₹150 प्रति क्विंटल की तेजी के साथ बढ़कर ₹6600 से ₹7650 प्रति क्विंटल पर पहुँच गया।

अहमदनगर मंडी में आज चना की अच्छी लेवाली देखने को मिली। वहाँ कमजोर आवक के चलते आज मंडी में चना 70 से ₹80 प्रति क्विंटल तेजी के साथ बढ़कर ₹7500 प्रति क्विंटल के भाव पर पहुँच गया।

बीकानेर मंडी में आज चने की अच्छी डिमांड रही। बीकानेर मंडी में चने का भाव ₹50 प्रति क्विंटल की दर से बढ़कर ₹7350 से ₹7400 प्रति क्विंटल पर पहुँच गया। बीकानेर मंडी में चने की आवक 150 बोरी रही और मंडी में चने की ग्राहकी अच्छी चल रही है।

2024 में चने का भाव क्या रहेगा?

सीज़न की शुरुआत से ही चना में कमजोर आवक के चलते स्टॉक हावी हो गए थे, जिसका असर अभी के बाजारों में देखने को मिल रहा है। नीचे के भावों से चना में ₹1500 प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है। फिलहाल दिल्ली बाजार में चने का भाव ₹7900 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इन भावों में हल्की मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। अगर सरकार द्वारा किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया तो चने के भावों में तेजी संभव है।

चने का भविष्य क्या है?

पिछले चार सालों में चना कमोडिटी सबसे खराब स्थिति में थी, लेकिन इस साल व्यापारियों ने इसकी कमजोर नब्ज को पकड़ लिया और कमजोर फसल को बड़े व्यापारियों द्वारा स्टोक कर लिया | सरकार के पास भी अब स्टॉक नहीं है और सरकार जिंस मात्रा में चने की नीलामी निकाल रही है। उस हिसाब से खपत की पूर्ति नहीं हो रही। आगामी दिनों में चने का भविष्य उज्ज्वल लगता है।

आज का चना भाव क्या रहा?

दिल्ली मार्केट में आज चने का भाव ₹7950 के करीब ट्रेड हुआ। बीकानेर मंडी में चने का आज का भाव ₹7300 से ₹7400 प्रति क्विंटल की दर से व्यापार हुआ।

डिसक्लेमर: मंडी भाव राजस्थान.कॉम पर दिए जाने वाले भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट अपने स्रोत से प्राप्त डाटा के हिसाब से दी जाती है। आप व्यापार करते समय अपने विवेक से काम लें। वे व्यापार करते समय। अनाज के दलाल और मंडी व्यापारी से संपर्क जरूर करें। आपको होने वाले और लाभ के प्रति हमारी जवाबदारी नहीं रहे गी।