Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Jeera report:तेजी खत्म ,भाव बन सकते है न्यूनतम ,जीरा तेजी मन्दी रिपोर्ट ,जीरा भाव भविष्य 2024 , जीरा में तेजी कब आएगी ,जीरा के भाव ,आज के जीरा मंडी भाव 2024

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

जीरा : तेजी समाप्त,न्यूनतम बाजार बनने के आसार।

2 फरवरी (MBR न्यूज़) गुजरात में अब नए जीरे की आवक होनी शुरू हो गई है। सौराष्ट्र के बाद ऊंझा में भी पिछले दिनों नए जीरे की आवक हुई थी। इतना ही नही, चालू जनवरी महीने के अंत तक इसकी नियमित आवक होने का भी अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। हालांकि सौराष्ट्र में जीरे की फसल को नुकसान होने की भी चर्चाएं चल रही हैं। अतः आगामी दिनों में जीरा सीमित दायरे में घूमता रहने के आसार नजर आ रहे हैं।

आपको समय-समय पर जीरे की तेजी-मंदी के सम्बन्ध में नवीनतम जानकारियां मिलती रहती हैं और आप लोगों को इससे लाभ भी होता है। गुजरात और राजस्थान देश में जीरे के सबसे बड़े उत्पादक राज्य हैं। इन दोनों राज्यों में जीरे की बुआई का काम चल रहा है। गुजरात में तो जीरे की बुआई ने इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस प्रमुख किराना जिंस की नवीनतम बिजाई ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

राज्य कृषि विभाग द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों पर यदि भरोसा किया जाए तो गुजरात में चालू सीजन दौरान राज्य में जीरे की बुआई बढ़ती हुई कुल 5,60,800 हेक्टेयर में बिजाई हो चुकी है। एक वर्ष पूर्व की आलोच्य अवधि में इसकी 2,75,700 हेक्टेयर में बुआई हुई थी। इससे पता चलता है कि पिछले सीजन की समीक्षा गत अवधि की तुलना में इस बार अभी तक जीरे की बिजाई में 2 लाख 85 हजार 100 हेक्टेयर या करीब 103.40 प्रतिशत का उछाल आया है। इससे पूर्व इस बार जीरे की बिजाई करीब 25 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान व्यक्त किया था। बहरहाल, पूर्व में सौराष्ट्र में नए जीरे की दो- चार बोरियों की आवक होने तथा इसकी कीमत सामान्य से काफी ऊंची खुलने के बाद ऊंझा में भी नया जीरा आने की जानकारी मिली। ऊंझा में नए जीरे की कीमत 6 हजार रुपए खुलने की रिपोर्ट मिली थी।

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इन पंक्तियों के लिखे जाने के समय कामकाज अवकाश रहा लेकिन इससे पूर्व जीरे की किसानी आवक नगण्य रह गई है। इसके बाद भी वहां इसकी कुल करीब 2 हजार बोरियों की ही आवक हो रही है। आवक घटने के बाद भी ऊंझा में जीरे की कीमत गिरावट आई थी। मांग कमजोर पड़ने के कारण हाल ही में यह 200-250 रुपए और मंदा होकर फिलहाल 5750/5800 रुपए प्रति 20 किलोग्राम पर बना हुआ है। इससे पूर्व इसमें 150-200 रुपए की मंदी आई थी। इधर, स्थानीय थोक किराना बाजार में भी बिकवाली बनी होने से जीरा सामान्य हाल ही में 1000-1500 रुपए और लुढ़ककर फिलहाल 29,500/30,000 रुपए प्रति क्विंटल पर बना हुआ है। इससे पूर्व इसमें 2500-3000 रुपए की गिरावट आई थी।

इसके अलावा आयातक देशों की ऊंझा मंड़ी में जीरे में सक्रियता का अभाव बना हुआ था। यद्यपि पूर्व बंगलादेश द्वारा पिछले दिनों थोड़ी खरीद किए जाने की रिपोर्ट मिली थी। भारत के अलावा विश्व में तुर्की और सीरिया को जीरे के अन्य उत्पादक देशों के रूप में जाना जाता है लेकिन अब अफगानिस्तान तथा ईरान भी चुनौती पेश करने लगे हैं। आमतौर पर तुर्की एवं सीरिया में संयुक्त रूप से करीब 35 हजार टन जीरे का उत्पादन होता है और इनकी क्वालिटी भारतीय जीरे की तुलना में हल्की होती है।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 के आरंभिक सात महीनों यानी अप्रैल-अक्तूबर, 2023 में जीरे का कुल 84,475.41 टन का हुआ। इससे 3080.45 करोड़ रुपए की आय हुई। एक वर्ष पूर्व की आलोच्य अवधि में देश से 2599.84 करोड़ रुपए मूल्य के 1,22,056.64 टन जीरे का निर्यात हुआ था। आगामी दिनों में जीरा सीमित दायरे में घूमते रहने के आसार हैं और फसल के बिजाई के जो आंकड़े आए है उससे लगता है इसबार जीरा न्यूनतम भाव बना सकता है।

Jeera #jeeramandi #Jeeramarket #jeeraprice #jeeraexport #jeerastockmarket #vyaparindianews #cumin #cuminseeds #cuminbenefits #food #foodielife #foodphotography #foodpics #foodie #reels2023 #reelsfb #reelsfypシ #reelsviral #reelsinsta #Fashion.

Style #spices #jeerastockmarket #reelsviral #reels2023 #spicechallenge #spiceupyourlife #spiceitup #spiceblends #spicemix

Outfit.

Fashionable.

Stylish.

Outfitoftheday.

FashionPost.

Beautiful