जीरा में आज जोरदार तेजी , देखिए आज के भाव और एक्सपर्ट्स की राय ।

कल महाशिवरात्रि पर्व के चलते कमोडिटी बाजार में अवकाश था जिसके चलते कामकाज नहीं हुआ और आज मार्केट ओपन होते ही जीरे ने जोरदार तेजी पकड़ी और ₹400 की तेजी के साथ मार्केट बंद हुआ आपको बता दें कि 2 दिन पहले हमारी वेबसाइट के एक ब्लॉक में जीरे में तेजी दर्शाई थी और हमारी बात पर मुहर लग गई आज नोखा मंडी में जीरे का भाव 13000 रुपये ओर नागौर मंडी में 15800 रुपये बिका ।

हालांकि अभी आवक का सीजन शुरू हुआ है चलिए देखते हैं इसको लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है

जीरा की पैनल डिस्कशन
अजय केडिया ने कहा था कि
जीरा में भाव रु.14600 के उपर
जाएंगे तो ब्रेकआउट आएगा और
उपर में प्रथम स्तर रु.16,500
से 17,500 के भाव है, जबकि
टेक्निकल स्तर के मुताबिक उपर
में रु.19,500 से 20,000 तक के
भाव देखने मिल सकता है। रुपया
टेक्निकली 78 तक पहुंच सकता है।
कंटेनर के किराए भी बढ़े है, जिसका
भी प्रभाव देखने मिलेगा।
भूपेश शर्मा के अनुसार जीरा में
नीचे में रु.13,200 से अधिक मंदी
नहीं होगी और पहले का रु.12,100
का स्तर तोड़ेगा नहीं। उपर में
रु.14,800 के उपर एक-दो दिन
बंद आएगा तो उपर में रु.15,100
से 16,300 के भाव और उसके बाद
रु.18,400 के भाव देखने मिलेगा।
अमित खरे के अनुसार जीरा
में रु.14,800-15,000 के उपर
आएगा और उपर में रु.18,400
के भाव देखने मिलेगा। पूरी रेंज
रु.13,000 से 18,400 की है।
दिनेश रोमानी के अनुसार जीरा
वायदा में भाव उपर में रु.15,300तक जाएंगे और वहां से नीचे में
रु.14,900 का रेसिस्टेंस स्तर
है और यह स्तर जब टूटेगा तब
रु.13,650 तक के भाव देखने
मिलेंगे, लेकिन फिरसे रु.14,600
होंगे और उस भाव से बिक्री करके
अन्तरिम रु.13,250 हो सकता है।
उपर में लंबी अवधि की बात करते
हैं तो रु.15,200 के उपर क्लोजिंग
आएगा तो रु.17,200 से 17,400
तक जा सकता है। उसके उपर का
स्तर में फिलहाल ध्यान नहीं है। जीरा
वायदा में रु.15,200 का पिछले
तीन-चार सालों का स्तर है और
मजबूत समर्थन है, नतीजतन उसे
पार करेगा, उसके बाद ही जीरा में
तेजी आएगी।
धनिया-जीरा की यह टेक्निकल
एनालिस्टों की पैनल में अधिकतम
एनालिस्टों का मानना है कि अब
एग्री कमोडिटी में तेजी देखने मिल
रही है और अभी भी आने वाले दिनों
में एग्री कमोडिटी में निवेशकों आ
रहे हैं और आगे चलकर तेजी होगी
ऐसी उम्मीद है। स्पाइस सेगमेंट में
तेजी होगी और वॉल्यूम अच्छा होगा
ऐसी उम्मीद है।
धनिया-जीरा की टेक्निकल
पैनल का सुंदर प्रबंधन ऊंझा के
अग्रणी ट्रेडर्स हार्दिक पटेल ने किया
था।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमारे फेसबुक पेज के पोस्ट पर अपनी राय जरूर दे ।

error: Content is protected !!