Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

गुरदासपुर के किसान की शंभू बॉर्डर पर मौत:आंसू गैस के संपर्क में आने से तबीयत बिगड़ी; इलाज के दौरान तोड़ा दम

शंभू बॉर्डर पर पंजाब के किसान की मौत

पंजाब के किसान को आया हार्ट अटैक

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस की चपेट में आने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को इलाज के लिए राजेंद्र अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान ज्ञान सिंह, पुत्र गुज्जर सिंह, गांव चाचौकी, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है।

आज किसान के पार्थिव शरीर को शंभू बॉर्डर लाया जाएगा और यहां किसान उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। मृतक किसान का नाम ज्ञान सिंह है और वह गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे। उनकी उम्र 65 वर्ष थी। वो पंजाब के किसानों के साथ अंबाला मे शंभू बॉर्डर पर वह धरना दे रहे थे। गुरुवार देर शाम उनके सीने में तेज़ दर्द की शिकायत के बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

बता दें कि फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून और कर्जमाफी समेत 12 मांगों को लेकर दिल्ली कूच को आमादा किसान हरियाणा बॉर्डर पर डटे हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की तैनाती के कारण तनाव की स्थिति बनी है। शंभू और दातासिंह वाला-खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली कूच के लिए मोर्चा संभाले रखा, लेकिन आगे बढ़ने का प्रयास नहीं किया।