इस साल अच्छे मानसून के चलते राजस्थान में सभी जिंसों की बिजाई जबरदस्त हुई है। सरकारी डेटा में मूंगफली की बिजाई सबसे ज्यादा बढ़कर आई है। मोठ के रकबे में भी हल्का सुधार हुआ है। वायदा बाजार में काम करने वाले लोगों में एक तकबा ग्वार (Guarseed) बिजाई की दो गुना तीन गुना बिजाई की बातें कर रहा है उनके लिए आज हम धरातल की रिपोर्ट लेकर आए हैं।
रोजाना मंडी भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट देखने के लिए https://mandibhavrajasthan.com/ विजित करें |
Guarseed(ग्वार ) बिजाई आंकड़े
गवार बिजाई (बीजांण) की समीक्षा आज तारीख 18 अगस्त 2024 तक की।
हरियाणा गवार का बीजाण गत साल से 10% + {एक्स्ट्रा}……
हरियाणा आज की तारीख में फसल अच्छी ख़डी।
गंगानगर वह हनुमानगढ़ जिलो में गवार का बीजाण करीब करीब गत साल के बराबर है, कही 10% कम है तो कही 10% ज्यादा
जिसमें सम्मिलित क्षेत्र निम्नलिखित है।
रायसीहनगर , विजयनगर , जेतसर , सूरतगढ़ , सादुलसर , नोहर , भादरा , साहवा , फसल अच्छी वह शानदार खड़ी है।
पदमपुर , गजसीहपुर, करणपुर, अनूपगढ़ , रावला , घड़साना , पीलीबंगा , रावतसर , हनुमानगढ़ वह गोलुवाला फसल ठीक खड़ी परंतु 20% पीलापन वह फंगस की शिकायत है।
शेखावटी सीकर , लॉसल , चुरू , राजगढ़ , रतनगढ़ , सालासर , झुंझुनूं , सरदारशहर , तारानगर , चिड़ावा , श्रीमाधोपुर।
पुरे देश में सबसे अच्छा बीजाण वह अच्छी फसल आज की तारीख में यहां खड़ी है।
बीकानेर , डुंगरगढ़ , कालू , लूणकरणसर, नोखा , कोलायत , बज्जू , झज्जू, दांतोर गत साल के बराबर बीजाण और पछेती इस बारिश का है।
जैसलमेर नेहरी बेल्ट
नाचना , मोहनगढ़ , PTM, सुथारवाला , रामगढ़ , तेजपाला, सुल्ताना , बडा, नगा , राघवा , साधना गवार का बीजाण गत साल से 35% कमजोर है।
जैसलमेर सराउन्डिग एरिया में बारानी एरिया में एवरेज 20+ ज्यादा बीजाण हुआ है।
पूरी पोकरण पट्टी में गवार का बीजाण 20%घटा है।
भाटीपा शिव वह बाड़मेर इस साल गवार का बीजान 20% कमजोर हुआ है।
गुजरात गवार का बीजाण इस साल 20% कम है।
ऑल इंडिया वाइज गवार का बीजाण करीब करीब गत साल के बराबर ही हुआ है।
नोट :- ज्यादा बारिश वह खरी जमीन होने के कारण खाजूवाला नेहरी बेल्ट , नागौर वह मेड़ता कम से कम गवार फसल में 50% का पक्का नुकसान हुआ है ।
इस साल क्रॉप कितनी कम ज्यादा होगी वो 15 से 25 सितम्बर की सेकेंड राउंड की बारिश तय करेगी।
जो लोग बोलते इस साल गवार का बीजाण डेढ़ा है या डबल है तो इन गलत बातो वह अफवाहों से दूर रहें।
सरकारी आंकड़ा अनुसार गत साल देश में करीबन 30 लाख हेक्टर में गवार का बीजाण था , इस साल टोटल कल तक करीबन 27 लाख हेक्टर में बीजाण हुआ है।
इस साल देखने वाली बात एक ही होगी सेकेंड राउंड की बारिश वह उत्तारा {ईल्ड} कैसा रहेगा।
कन्हैया लाल जी चांडक द्वारा धरातल पर किया गया सर्वे
डिस्क्लेमर:- मंडी भाव rajasthan.com पर दी जाने वाली जानकारी और तेजी मंदी रिपोर्ट हमारे स्रोत से प्राप्त डाटा के हिसाब से दी जाती है आप व्यापार करते समय अपने विवेक से करें। आपको होने वाले लाभ और हानि के प्रति हमारी जवाबदारी नहीं रहेगी।