Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

मुकेश अम्बानी जन्मदिन फ्री रिचार्ज का मैसेज किया फॉरवर्ड अब नोकरी गयी खतरे में…

राजस्थान की भजनलाल राज्य सरकार के एक बीएलओ को मुकेश अंबानी के बर्थडे फ्री रिचार्ज ऑफर वाली पोस्ट राजकीय ग्रुप में शेयर करना भारी पड़ गया। मामले में संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार की तरफ से बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।इस घटना के बाद सभी सरकारी कर्मचारी ऐसे मेसेज डिलीट करने लग गए है ।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) रेवदर मुबोध सिंह चारण में नोटिस लिखा कि

कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एस.डी.एम.) रेवदर

कमांक / चुनाव/2024/641

वास्ते :-

दिनांक :-06/03/2024

श्री त्रिकमाराम (मो.नं. 9828091074)

बी.एल.ओ. – भाग संख्या 80 नागाणी-1

पंचायत शिक्षक, राउमावि नागाणी

कारण बताओ नोटिस

जरिये नोटिस आपको सूचित किया जाता है कि चुनाव कार्य संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के व्हाट्सएप ग्रुप BLO (148 reodar) में आप द्वारा दिनांक 06.03.2024 को समय अपरान्ह 4.25 बजे एक पोस्ट (अंबानी बर्थडे ऑफर JIO कंपनी अपने मालिक मुकेश अंबानी का जन्मदिन मनाने के लिए सभी भारतीय यूजर्स को 84 दिनों के लिए रू 555 का मुफ्त रिचार्ज दे रही है) शेयर की गई है। शेयर की गई पोस्ट के साथ लिंक भी शेयर किया गया है।

आप द्वारा उक्त पोस्ट बिना सत्यापन के राजकीय ग्रुप में शेयर की गई है, चुनाव कार्य से अतिरिक्त सूचना ग्रूप में शेयर करने से चुनाव संबंधित सूचना अधिकांश कार्मिक देख नही पाते / वंचित रह जाते है इस प्रकार आप द्वारा चुनाव संबंधित सूचना के आदान-प्रदान में व्यवधान उत्पन्न किया गया है। आपका उक्त कृत्य आपके कर्त्यएवं चुनाव कार्य के प्रति घोर लापरवाही है।

इस संबंध में आप अपना प्रतिउत्तर 2 कार्य दिवस में अनिवार्य रूप से अद्योहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। सो सूचित रहे।

मुबोध सिंह चारण RA.S.)

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) रेवदर

वेसे इस पोस्ट का कोई सत्यापन नहीं था इसलिए मामले में एसडीएम रेवदर सुबोध सिंह ने त्रिकमाराम को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। इसमें उक्त पोस्ट का हवाला देते हुए लिखा गया है कि उक्त पोस्ट बिना सत्यापन के राजकीय ग्रुप में शेयर की गई ओर मामले की जांच जारी है