राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
श्री सुनील बलदेवा AFTA जनरल सेक्टरी की चना के बाजारों पर राय
भारत ब्रांड चना दाल की मार्केट में धूम है भारत ब्रांड चना दाल के लिए 6 लाख टन चना अलॉट हुआ है उस हिसाब से 4.5 लाख टन चना दाल डिसट्रबशन होने की संभावना है जिसमे अभी तक 2.25 लाख टन चना दाल की बिकवाली हुई है ऐसी रिपोर्ट है मतलब अभी भी 2 लाख टन चना दाल खुले बाजारो में बिकवाली के लिए और आएगी मार्च महीने के बाद इस योजना को सरकार को कंटिन्यू नहीं रखना चाहिए
आज का बीकानेर मंडी भाव ,नोखा मंडी भाव
जिससे किसानो को नुकसान न हो दलहन बाजारों के अच्छे जानकार है सुनील बलदेवा जी उनकी जानकारी के अनुसार चना का झाड़ इस साल 20% कम आंका जा रहा है इस आने वाली चना की फसल अच्छी खासी पोल दिख सकती है हो सकता है सरकार को बाजार भाव पर चना लेना पड़े क्योंकि मंडिया 6000 के ऊपर बिक रही जबकि समर्थन मूल्य 5440 है फसल 15 से 20% कमजोर रहने की संभावना है पिछले साल से इस साल कैरी आवर स्टॉक नैफेड के पास बहुत कम है रिपोर्ट के अनुसार नैफेड के पास 9 लाख टन के आसपास होने का अनुमान है
इसलिए चना में घटने की संभावना नहीं है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक चना पर सुनील बलदेवा की सभी रिपोर्ट एक दम परफेक्ट बैठी है 5800 / 50 मे दिल्ली चना खरीद कि राय सबसे पहले उन्होंने दी थी आज 6200 से 6250 दिल्ली बाजार हो गए है उनका मानना है बाजार अभी घटने कि गुंजाईश कम है जबकि इन भाव में 100 से 200 रूपए की और सुधार उम्मीद है
आज का चना भाव रिपोर्ट 2024