*(30MAY 2021)*
*👉चना 10 जुलाई तक दिल्ली 6000 होने की प्रबल संभावना*
*◼️चना स्टॉक मजबूत हाथों में और चना की फसल प्रमुख उत्पादक राज्य एमपी एवम राजस्थान में बहुत कमजोर*
*◼️विदेश से मंगाने से कोई पड़ता नही*
*◼️लॉक डाउन में छूट और मानसून अच्छा रहने से बिक्री में होगी बढ़ोतरी*
*◼️विदर्भ,वाशिम,उदगीर गुलबर्गा बेल्ट में चल रही बारिश से आवक में होगी गिरावट*
*👉केरल में मानसून का आगमन आज हो चुका है ,जैसे- जैसे मानसून पूरे राज्यों में फैलेगा वैसे वैसे बेसन और चना दाल में डिमाण्ड उठेगी ,कोरोना ने चने की बिक्री को प्रभावित जरूर किया है, लेकिन लॉक डाउन में ढील से सबसे ज्यादा ग्रहकी चना मे ही बढ़ेगी,दिल्ली चना 5350/5450 की रेंज में घूम रहा है ,किसानों ने बुआई के लिए जितना माल बेचना था बेच लिया अब बिकवाली भी धीरे धीरे आएगी,देश की सभी मंडियों में चना 4600/5000 की रेंज में बिक रहा है इस भाव का चना स्टॉक में लाभ ही देगा ,क्योंकि नया चना नवम्बर से पहले नहीं आएगा ,और चना का फंडामेंटल मजबूत है ,बरसात में बेसन कि बिक्री बढ़ जाती है,इसलिए चना यहाँ से लेना ही बनता है ,इस सप्ताह में चना में 300/400 की उछाल की संभावना है।सभी दलहन में अभी सबसे सस्ता चना है ।। वायदे में चना अभी मई ,जून कटान के कारण रुका हुआ था अभी लगभग सभी लोग NCDEX में अपने सौदे काट चुके है ,अब यहॉ से चना में 300/400 की रैली देखी जा सकती है ।। ग्लोबल की माने तो चना जून वायदा 5250/5270 का चना 5198 के स्टॉप लॉस से लिया जा सकता है जिसका टार्गेट 5570 का है ।चना हमे 2016 की याद दिला रहा ,चना इस साल अच्छा मुनाफा देगा,ऐसा हमे लगता है।*
*माल आपका, फैसला आपका ,व्यापार विवेकानुसार करे।चना में मंदी में न रहे यह हमारा सलाह है।।*
*कृषि व्यापार*
*@* सरकार की नीतिया बहुत टेढ़ी है एक तरफ आयात लिमिट हटा दी और दूसरी तरफ स्टॉक लिमिट की चेकिंग हो रही है जिस वजह से मार्किट में बिकवाली देखने को मिली है और दलहन में एक तरफ़ा गिरावट जारी है।
*हमारा सुझाव*
*1* सरकार की नीतियों से बचे और सरकार की गाइडलाइन अनुसार ही स्टॉक होल्ड रखे अभी के लिए व्यापार थोड़ा दबाव में जारी रह सकता है।
*2* चना में इन भावो में लिवाली करे क्योकि इससे ज्यादा नीचे की संभावना कम है और अगले 2 हफ्तों में बाजार वापस तेज होता हुआ दिख सकता है।
*3* काबुली चना का स्टॉक भी होल्ड किया जा सकता है और जिनके पास नहीं है वह लिवाली कर सकते है क्योकि 2 हफ्ते बाद इसमें भी तेजी की संभावना नजर आ रही है।
*4* तुअर में भी इन भावो में स्टॉक किया जा सकता है और जिनके पास माल है वह अभी होल्ड रखे क्योकि आगे यह भाव नहीं मिलने वाले।
*5* मूंग का स्टॉक भी इन भावो में किया जा सकता है क्योकि जैसे ही मंडिया लॉकडाउन के बाद खुलने लगेगी इसमें भी तेजी देखने को मिल जाएगी।
*6* उड़द का स्टॉक जिनके पास है और वह ऊंचे भाव की खरीद कर फसे है उन्हें ज्यादा घबराना नहीं चाहिए और उनको स्टॉक होल्ड रखना चाहिए क्योकि यह भाव आगे मुनाफा दे जाएगे।
*7* मसूर में देखे तो अब मंदी पर ब्रेक लगता हुआ दिख सकता है और जिन्होंने ऊंचे भाव में माल ले रखे है उन्हें माल रोक कर चलना चाहिए आगे वापस से लॉकडाउन की ढील के बाद तेज होते हुए दिख सकते है।