Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

चना की कीमतों में आ सकता है बड़ा उछाल ,अगर सरकार ने अपनी तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया तों,चना में तेजी

काफी समय से हल्के उठा पटक के बाद चना में तेजी जारी है आज बुधवार को चना दिल्ली बाजार में काफी मजबूती देखने को मिली। चना की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार का फोकस मटर की तुलना में चना पर ज्यादा रहेगा। और आपूर्ति के मुताबिक ने नेफ़ेड चना नहीं बेच रही।

तेजी मंदी रिपोर्ट जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

चना मे तेजी, आज का चना भाव

Chana चना मे तेजी के कारण

चना में आपूर्ति कम होने के कारण और फंडामेंटल बहुत अच्छे बनते जा रहे हैं चने के दाम में अच्छी तेजी देखने को मिली है दिल्ली मंडी बाजार में चना के भाव 7950 तक के व्यापार हो चुके हैं।

फिलहाल नाफेड द्वारा जो बिक्री की जा रही है उसके मात्रा बहुत कम है। जो की बाजार की कीमतों को प्रभावित करता नजर नहीं आ रहा।

चना भाव भविष्य 2024

बाजार में चने की डिमांड अभी और आगामी महीना में अच्छी रहने की उम्मीद जताई जा रही है जिसके चलते चना की कीमतों में तेजी आना संभव लग रहा है। सरकार द्वारा अगर किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं होता तो चना के भाव 8500 तक जा सकते हैं।

इस वर्ष तंजानिया से इंपोर्ट किया हुआ चना भी कम मात्रा में आया है आगामी महीना में इंपोर्ट धीरे शुरू होने की उम्मीद है।

अभी के माहौल में अच्छे मानसून की बारिश होकर चलते सभी दलों के दाम कम हो गए हैं केवल चना दाल के भाव बढ़ रहे हैं। मटर का आयात बाहर से शुरू किया जाएगा क्योंकि चने की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है।

अमित शुक्ला जी अध्यक्ष एंग्री वर्ड वालों की राय यही है 8000 दिल्ली बाजार के भाव होने पर हल्की मुनाफा वसूली व्यापारियों को शुरू कर देनी चाहिए।

डिस्क्लेमर:- हमारे पोर्टल पर दिए जाने वाले मंडी भाव और तेजी मंदि रिपोर्ट हमारे स्टोर से प्राप्त डाटा के हिसाब से दिए जाते हैं आप व्यापार अपने विवेक से करें, व्यापार करते समय अनाज की दलाल और मंडी व्यापारी से संपर्क जरूर करें