Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

विनेश फोगाट :-इतिहास में सबसे बड़ा पुरस्कार, 20 करोड़ का नगद इनाम

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट जो पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले तक पहुंची 17 अगस्त 2024 को जब वह गांव पहुंची तो उसका जोर शोर से स्वागत किया गया और स्वागत और सम्मान में तीन नगद राशि से भरी हुई गाड़ी विनेश फोगाट 20 करोड़ का नगद इनाम भेंट की गई |

टेस्ट खबरें पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करें।https://mandibhavrajasthan.com/

फोगाट को पुरस्कार देने वालो की सूची

17 अगस्त 2024 को बालाली गांव राज्य हरियाणा में उत्सव का माहौल बना हुआ था। क्योंकि गांव और राज्य को गौरवनित करने वाली पहलवान विनेश फोगाट गांवआने वाली थी। विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में फाइनल तक पहुंच गई थी लेकिन ओलंपिक के कुछ नियमों की वजह से फाइनल का गेम नहीं खेल पाई। भारत के सभी राज्यों से उनके लिए सोशल मीडिया से लेकर धरातल तक आवाज उठाई गई।

विनेश फोगाट की स्वागत यात्रा का रूट 130 किलोमीटर था जो सुबह 10:00 बजे शुरू हुई और रात 10:00 बजे तक चलती रही। हरियाणा के लोगों का पहलवान के प्रति इतना प्रेम देखते ही नजर लग ही लग रहा था। हरियाणा की किस काम की इसी उदारता और बड़े दिल की वजह से आज हरियाणा खेलों में भारत में एक नंबर पर है और सबसे अधिक ओलंपिक और अन्य खेलों में खेलने वाले खिलाड़ी हरियाणा राज्य से ही आते हैं।

विनेश फोगाट को 20 करोड़ का नगद इनाम तीन तीन लग्जरी गाड़ियों में भरकर लाया गया।

जब ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट स्वागत कार्यक्रम के मंच पर पहुंची तो गांव वालों ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में खाद पंचायत के मुखिया  बड़े उद्योगपति और राजनीतिक दलों से जुड़े बड़े नेता मौजूद रहे।

स्वागत कार्यक्रम में काम पंचायत के मुखिया ने विष को एक लग्जरी गाड़ी खेल अकादमी के लिए जमीन और 5 करोड रुपए नगद देने की घोषणा की गई वहीं मनुवाकर नीरज और अमन शेरावत को भी का पंचायत मैं तीन-तीन करोड रुपए और एक-एक लग्जरी गाड़ी देने की भी घोषणा की गई। इस पल को देखकर विनेश फोगाट  नए हरियाणा के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि मैं हमेशा हरियाणा का मान सम्मान बढ़ाया है और आज आपने जो स्वागत किया है वह मेरा स्वागत नहीं पूरे हरियाणा का स्वागत है।

इस स्वागत कार्यक्रम में विनेश फोगाट को पुरस्कार स्वरूप 20 करोड रुपए की राशि भेंट की गई। ध्यान रहे संयुक्त का पंचायत और हरियाणा सरकार ने भी 5 करोड़ और 4 करोड रुपए देने की घोषणा की थी जो  जो इस 20 करोड़ की राशि में शामिल नहीं की गई है।

विनेश फोगाट को दिए गए पुरस्कारों मैं निम्नलिखित और पार्टियों का सहयोग रहा

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान संयोजक हनुमान बेनीवाल के द्वारा 21 विनेश फोगाट को भेंट की गई। इसके अलावा हरियाणा व्यापार मंडल संगठन की तरफ से 2 करोड़ की राशि भेंट की गई।अंतरराष्ट्रीय जाट महासभा की तरफ से 2 करोड़ की राशि भेंट गई।पंजाबी जाट संगठन के द्वारा 2 करोड़ की राशि भेंट की गई शहीद भगत सिंह संगठन द्वारा 2 करोड़ की राशि भेंट की गई।

एकेएम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 2 करोड़ की राशि भेंट की गई। प्रनील प्रॉपर्टी पॉइंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एक करोड़ की राशि भेंट की गई।  रियल टाइम प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एक करोड़ की राशि विनेश फोगाट को भेंट की गई। छत्रपाल कंस्ट्रक्शन गुरुग्राम द्वारा एक करोड़ की राशि बंद की गई पटियाला फाउंडेशन की तरफ से एक करोड़ की राशि भेंट की गई बीवी भानी मेमोरियल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी पंजाब द्वारा 51 लाख रुपए की राशि दी की गई।

महाराजा सूरजमल युद्ध बी ग्रेड भरतपुर द्वारा 21 लाख रुपए की राशि भेंट की गई जाट महासभा अजमेर जोधपुर द्वारा 21 लाख रुपए की राशि संयुक्त रूप से भेंट की गई वीर तेजाजी ट्रस्ट द्वारा 21 लाख की राशि भेंट की गई। चरखी दादरी व्यापार मंडल द्वारा 21 लाख की नगद राशि विनेश फोगाट को भेंट की गई

डिस्क्लेमर :- मंडी भाव rajasthan.com पर दिए जाने वाले खबर हमारे सोर्स प्राप्त डाटा के हिसाब से दी जाती है।