प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी
***नोखा(बीकानेर)**25/10/2021**
रिपोर्ट
🌿मोठ 🌿*
*6000-7400(नया मोठ)
हल्का मोठ 5000 से 6000
पुराना मोठ 6000 से 6500
🌿मूंग🌿*
4400-6800*
🌿ग्वार🌿5800/6351( NCDEX वायदा बाजार में आज सुबह गम में 400 रुपये से ज्यादा की तेजी देखी गयी लेकिन शाम को शुक्रवार के भाव से 100 रुपये मन्दा बन्द हुआ और ग्वार सुबह 110 तेज हुआ शाम को 40 रुपये मन्दा बन्द हुआ )
*______________________________________*
🌿चना नया🌿*
4600/4800
🌿मेथी नई 🌿*6500/680
मेथा 7000 से 7200*🌿
मूंगफली 4900 से 5500 रुपये
नया जीरा 🌿*
12000/13400*
🌿इसबगुल नया 12000 से 13000
*🌿काला तिल🌿* 8700 से 9000
🌿कणक🌿*
1900/2000*
🌿रायडा सरसो नया 🌿*
6600/6900*
🌿मतीरा बीज🌿* 6200 से 6500
मेड़ता मंडी भाव
रामगंजमंडी 25 अक्टूम्बर 2021 धनिया आवक 4800 बोरी। मार्केट 100 से 125 रु तेज।
बादामी 6400 से 6650 रु ईगल 6700 से 7000 रु स्कुटर 7150 से 7550 रु रंगदार कोल्ड क्वालिटी 7800 से 8800 रु बेस्ट ग्रीन 9200 से 11200 रु पुराना ओल्ड 6150 से 7050 रु।
◆◆◆आवके धनिये की आज 4500 से 5000 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार आज बड़ी हुई आवको में 100 से 150 रु की तेजी के साथ खुले थे जो बाद में भी तेजी पर बने रहे चालू बादामी, ईगल, व मीडियम क्वालिटी के मालो में 100 रु की तेजी रही वही अच्छी क्वालिटी के स्कूटर रंगदार तथा कोल्ड क्वालिटी के मालो में बाजार 150 तक तेज रहे शुरुआत में बनी तेजी नीलामी के अंत तक बरकरार रही ncdex में धनिया कमोडिटी में आज सुबह ही 250 से 300 रु तेज खुले थे जिसका असर भी लूज मंडियों के साथ धनिये के बाजारों में दिखाई दिया लेवाली आज भी जोरदार रही उम्मीद के विपरीत आज बाजार तेज रहे साथ ही दो दिन पहले ही तिलहन की कर्षि जिंसों पर स्टॉक सिमा लगाने से भी स्टॉकिस्टों का धनिये के प्रति रुझान बड़ा है व मौजूदा समय मे बड़े हुए भावो पर भी धनिया स्टॉकिस्टों की पहली पसंद बन गया है जिसमे आगे त्योहारी मांग व दीपावली उपरांत मुहर्त के अच्छे सौदे होने की बनती उम्मीद से आगे धनिये में ओर तेजी की संभावना बनती दिखाई दे रही है। आल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी क्वालिटी के मालो में 100 से 125 रु की तेजी के साथ मजबूती पर बने हुए रहे।।◆◆◆
Post by fb: ★coriander। group ramganjmandi्
गंगानगर मंडी भाव
*⚘ॐ नमः शिवाय..⚘🙏*
*🙏जय श्री शयाम🚩जय श्री राम🌹*
*🙏 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय् नमः🚩*
*मन्डी-गोलूवाला*
*कार्तिक कृष्ण पक्ष-पंचमी 25-10-21(सोमवार)*
*सरसों-7600/- 300-कि.*
*ग्वार-5500-6601/- 200-कि.*
*चना-4625/-*
*मोठ-5700/-*
*गेहूँ-Nill/-*
*मूंग-6231/-*
*नरमा-8300-8940/- 2045-कि.*
*खल बिनोला-3280-3300/- 0.98kg*
*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *25/10/2021*
*सरसों* अराइवल *450* क्विंटल भाव *7000 से 7561*
*चना* अराइवल *200* क्विटल भाव *4550 से 4700*
*मूंग* नया अराइवल *1000* क्विंटल भाव *5500 से 6909*
*नरमा* अराइवल *1200* क्विंटल भाव *8500 से 8826*
*ग्वार* अराइवल *100* क्विंटल भाव *6200 से 6851*
———————————————-
***************************
*SADUL SHAHAR*
___________________________
*DHAN MANDI UPDATE*
*DATE 25.10.2021*
*वार सोमवार*
____________________________
***************************
———————————————-
*_नरमा आमदनी 500 किव: _*
*_बोली भाव 8232 से 8811 तक_*
*_कपास दैशी बोली भाव_*
*_6750 से 6900 तक_*
*_गेहू दडा बोली भाव_**
*_1890 से 1928तक_*
*_गुवार 350 किव :नया_*
*_बोली भाव 5700 से 6352 तक_*
*_मूंग 500 किव: बोली भाव_*
*_5500 से 6425 तक_*
*ऊपर मे एक ढैरी 6851 तक*
*_सरसौ 170 किव:बोली भाव_*
*_7400 से 7631 तक_*
*_चना बोली भाव 4501 तक_*
*_जौ बोली भाव 2091 तक_*
———————————————-
लूणकरणसर पुराना गवार 300 बोरी
नया 100 बोरी
भाव 6546 तक
*
*
*༺꧁….🍁जय श्री कृष्णा 🍁….꧂༻*
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬
*२५ / अक्टूबर / २१*
*_यह मैशिज सिर्फ भाव पहुंचाने में मदद करने के लिए है भाव कभी भी किसी भी वक्त बदल सकते हैं सौदा फोन पे ही लिखवाएं भाव कन्फर्म करके ही करे जी_*
*नरमा (कपास)भाव काटन मील डिलीवरी नेट पर*
☞ सिरसा :- 8640
☞ भादरा :-8600 +GST
☞ आदमपुर :- 8525
☞ कालावाली :- 8600
☞ भगवानगढ :- 8750
☞ रावतसर :- 8600
☞सरदुलगढ :- 8700
☞ सुरतगढ :- 8700
☞ बठिंडा मालवा लाईन :- 8600 RTGS
*_नोट :- हर स्टेशन की धारा अगल अलग है कृपया सौदा करते समय कन्फर्म जरूर करे_* ▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬
*༺꧁*● *_श्री गणेश कृपा ब्रौकर_* ●꧂༻
*25/10/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*29700* बोरी
नया। *24400*
पुराना *05300*
सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*
(1) श्री गंगानगर जिला– *2600* बोरी
नया—–पुराना
गंगानगर—————-0800 बोरी
विजयनगर————-0060 बोरी
घङसाना ———————-100 बोरी
रावला——————-050 बोरी
अनुपगढ—————–020 बोरी
केसरीसिहपूर———–0300 बोरी
रायसिंहनगर————0100 बोरी
सादूलशहर ——————-350 बोरी
कर्णपूर ————————210 बोरी
गजसिहपूर ——————-070 बोरी
सुरतगढ ———————–050 बोरी
रिडमलसर ——————–030 बोरी
पदमपूर ———————–400 बोरी
जैतसर——————-060 बोरी
(2600 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )
(2) हनुमानगढ जिला— *2900* बोरी
नया—–पुराना
हनुमानगढ टाऊन——-0500 बोरी
HMH जंक्शन ————0530 बोरी
रावतसर—————–440 बोरी
नोहर——————-0300 बोरी
पीलीबंगा ———————180 बोरी
भादरा——————-100 बोरी
संगरिया ———————0600 बोरी
गोलूवाला—————-200 बोरी
साहवा——————-050 बोरी
(2900 बोरी मे से 200 बोरी पुराना गुवार )
(3) हरियाणा राज्य—- *5000* बोरी
नया—–पुराना
ऐलनाबाद—————-250 बोरी
हिसार ————————-200 बोरी
सिरसा ————————-900 बोरी
कालावाली—————350 बोरी
डब्बवाली ———————350 बोरी
आदमपूर ——————-1500 बोरी
भिवानी——————060 बोरी
भट्टू———————200 बोरी
चरखी दादरी————-070 बोरी
नारनौर——————070 बोरी
शिवानी—————–0500 बोरी
अन्य———————100 बोरी
(5000 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना )
(4) नागोर जिला—- *10250* बोरी
नया—–पुराना
नागोर——————–280 बोरी
मेङता सिटी————-7800 बोरी
डेगाना——————0800 बोरी
कुचामन—————-1250 बोरी
अन्य———————120 बोरी
(10250 बोरी गुवार मे से 200 बोरी पुराना )
(5) बीकानेर जिला—- *2450* बोरी
नया पुराना
बीकानेर—————-0700 बोरी
ऊनमण्डी—————-070 बोरी
लूणकरणसर————-400 बोरी
डुग॔रगढ ———————-400 बोरी
खाजूवाला—————040 बोरी
नोखा——————–550 बोरी
पुगल बैल्ट—————100 बोरी
बज्जू बेल्ट—————050 बोरी
छतरगढ——————000 बोरी
दांतौर बेल्ट—————100 बोरी
अन्य———————050 बोरी
(2450 बोरी गुवार मे से 1800 बोरी पुराना)
(6) जौधपर जिला– *600* बोरी
जौधपूर ———————–100 बोरी
फलोदी ————————120 बोरी
भाप———————020 बोरी
भिलाडा——————300 बोरी
अन्य —————————060 बोरी
(600 बोरी गुवार मे से 300 बोरी गुवार पुराना )
(7) बाङमेर जिला—- *700* बोरी
बाङमेर ———————-0400 बोरी
बालोतरा—————–000 बोरी
चोहटन ———————-0200 बोरी
धोरीमन्ना—————0000 बोरी
अन्य———————100 बोरी
(700 बोरी गुवार मे से 700 बोरी पुराना)
(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी
मोहनगढ—————–000 बोरी
रामगढ——————-000 बोरी
जैसलमेर—————–000 बोरी
PTM————————–000 बोरी
नाचना——————-000 बोरी
पोखरण बैल्ट————-000 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(00 बोरी गुवार नया )
(9) अलवर—- *000* बोरी
अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )
(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी
भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )
(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *550* बोरी
नया पुराना
सुमेरपूर ———————–250 बोरी
भीनमाल—————–100 बोरी
जालौर——————-100 बोरी
अन्य —————————100 बोरी
(550 बोरी गुवार मे से 200 बोरी गुवार पुराना )
(12)-अजमेर जिला—- *1350* बोरी
नया गुवार
ब्यावर——————-750 बोरी
किसनगढ—————-100 बोरी
बिजयनगर—————400 बोरी
अन्य———————100 बोरी
(1350 बोरी गुवार नया )
(13)—जयपुर जिला—– *450* बोरी
कुकरखेङा—————000 बोरी
जयपुर——————-000 बोरी
चोमू———————050 बोरी
चाकसु——————-050 बोरी
फुलेरा——————-120 बोरी
बगरू——————–090 बोरी
साम्भर——————-080 बोरी
अन्य———————060 बोरी
(450 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )
(14)—चुरू जिला—– *300* बोरी
चुरू———————050 बोरी
राजगढ—————–0100 बोरी
सरदारशहर————–100 बोरी
सुजानगढ—————-000 बोरी
तारानगर—————–000 बोरी
अन्य———————050 बोरी
(300 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )
(15)—-सिकर जिला —- *500* बोरी
नीमकाथाना————–000 बोरी
श्रीमाधोपुर—————120 बोरी
लोसल——————-200 बोरी
फतेहपुर—————–050 बोरी
अन्य —————————130 बोरी
(500 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )
(16)–केकङी जिला– *300* बोरी
(17)-भीलवाङा जिला– *200* बोरी
(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी
अबोहर——————000 बोरी
रामामंडी—————–020 बोरी
गिदङबाहा—————030 बोरी
अन्य———————050 बोरी
(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )
(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी
(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी
विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)
(21)–गुजरात राज्य— *1450* बोरी
पाटन——————–020 बोरी
डीसा——————–007 बोरी
सिद्वपुर——————053 बोरी
राजकोट—————-0150 बोरी
थराद——————–150 बोरी
मानसा—————— 062 बोरी
राधनपुर—————–028 बोरी
तलोद——————–000 बोरी
हलवद——————-024 बोरी
भचाऊ ————————018 बोरी
भाभर——————–034 बोरी
रापर———————000 बोरी
विसनगर—————–100 बोरी
हिम्मतनगर—————-00 बोरी
लाखनी——————002 बोरी
डायोदर——————–00 बोरी
विजापुर——————012 बोरी
पीलुङा——————-017 बोरी
धानेरा——————-017 बोरी
कङी——————-0052 बोरी
हारीज——————-050 बोरी
भुज——————— 240 बोरी
महसाना—————–014 बोरी
भिलङी——————000 बोरी
थरा———————–00 बोरी
जुनागढ——————018 बोरी
देहगाम——————010 बोरी
अंजार——————-016 बोरी
कुकरवाङा—————011 बोरी
कपङवंज—————–16 बोरी
यांथावडा——————13 बोरी
बङगाव——————000 बोरी
गोझारिया—————-015 बोरी
बेचराजी—————–013 बोरी
नेनावा——————– 12 बोरी
वाकानेर——————-10 बोरी
कलोल——————–20 बोरी
माडोसा——————–00 बोरी
वाव———————–00 बोरी
राह————————00 बोरी
मोरबी——————–000 बोरी
जोटाण——————000 बोरी
पालनपुर—————–000 बोरी
मांडल———————00 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर—————00 बोरी
चाणस्म——————–00 बोरी
इकबालगढ—————-00 बोरी
सतसलाना—————–23 बोरी
अम्बोलियासन————-00 बोरी
बिरमगांव——————11 बोरी
समी———————–00 बोरी
पोरबंदर——————000 बोरी
अन्य———————222 बोरी
(1450 बोरी गुवार मे से 1300 बोरी गुवार पुराना)
(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)
(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी
दौसा———————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी
(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )
कुल आमदनी गुवार
01/10/2021 से
25/10/2021 तक की
(2600+2900+5000+10250+2450+600+700+000+000+000+550+1350+450+300+500+300+200+100+000+000+1450+000 )=29700 बोरी मे से 5300 बोरी पुराना और नया 24400 बोरी नया)
कुल नया गुवार
01/10/2021 से
25/10/2021 से आज तक
*246300+24400=270700* बोरी
01/10/2021 से
25/10/2021 तक
पुराना गुवार अब तक
*118300+5300=123600* बोरी
01/10/2021 से
25/10/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*364600+29700= 394300* बोरी गुवार
राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5500 से 6500 तक भाव रहे
और नये गुवार के भाव 5100 से 6600 तक रहे
हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5300 से 6400 तक
और नये गुवार के भाव 4000 से
6400 तक रहे
पंजाब मे नये गुवार के भाव 5000 से 6100 तक
गुजरात मे पुराने गुवार के भाव 5200 से 6000 तक भाव रहे
*गम का कामकाज*
*जैसलमेर से श्रीमान कन्हैयालाल चांडक जी के अनुसार गम मे 800 टन का कामकाज हुआ*
*डिमेट मे गम का कामकाज 1150 टन का हुआ*
आज सोमवार था और सोमवार की आमदनी इतनी नही रही जितनी हमे उम्मीद थी सारी उम्मीद धरातल पर आ गयी केवल नागोर जिले मे आमदनी आ रही है बाकी जगहो पर लगभग बराबर ही आ रही है 30 हजार की आमदनी मे 10 हजार बोरी स्टोकिष्ट ले रहे है और बाकी 20 हजार बोरी एक्सपोर्टर ले रहे फिर बाहर गम कैसे निकले और कैसै सौदे होगे आज शिवानी की बडी मिल से बात की उनका कहना था हाजिर मे माल की सप्लाई कम है पिछले साल शिवानी मे 3000 बोरी गुवार सिधा आता था अब तो 400-500 बोरी आ रहा है उसमे से400 बोरी पुराना ही आ रहा है माल मिलता नही केवल बीकानेर के गोदामो का सौदा होता है
गम की डिमांड अच्छी है जब चाहे लिखा सकते है मगर गुवार सप्लाई कमजोर है पिछले साल जैसा नही है माल नही मिल रहा है
कुछ भी हो बाजार के हालात आमदनी के सही नही है यही हफ्ता है आमदनी का लेकिन सोमवार होते हुए भी आमदनी नही बढी लगता है बाजारमे गुवार की सप्लाई बहुत टाईट होगी अब ना सही नवम्बर तक पता चल जायेगा आज भी सभी जगहो पर एक्सपोर्टरो की खरीददारी रही जिसमे गम के भी बडे बायर है हिंदुस्तान गम जौधपूर और भिवानी
सरदारशहर गुजरात झंझर और शिवानी बंधु अब जोधपुर वाले एक्सपोर्टर ना मांगे तो क्या डिमांड नही होती अब कोनसा जोधपुर एक्सपोर्टरो का काम रह गया आधे से ज्यादा मिलर तो ग्रुपो मे हथाई करते है वो भी बेचारे हमारी तरह ग्रुपो मे व्यस्त है जैसै हम करते है क्योकि हमारी मंडियो मे भी आमदनी आती नही तो हम भी हथाई (बातचीत) करने वाले है आज भी बाजार मे उथल पुथल रही
आज सोयाबीन की आमदनी 10 लाख के आसपास रही आज बाजार मे भयंकर मंदी रही परसो भी लिखा था 300-400 घटे तो खरीदने जैसा है अब घटे भाव मे लिवाली करने जैसी है
आज सरसो की आमदनी करीब 1 लाख 30 हजार के आसपास रही सरसो मे भी आज मंदा रहा
चर्चा थी स्टोक सीमा की मै तो एक ही बात कहना चाहता हू सरकार केपल्ले कुछ नही है केवल एक डंडा है कागजो का उसमे व्यस्त है
जिस तरह चुनावो मे झुठ बिकता है हम केवल झुठ पर यकीन करते है यहा झुठो वायदो पर चुनाव लडा जाता है और चुनाव जीता जाता है
यही हाल तेलों पर डयूटी और स्टाक सीमा का है
आज कैस्टर की आमदनी करीब 43 हजार के आसपास रही आज मिलरो की खरीददारी जबरदस्त चल रही है हाजिर मे मंदा नही डब्बे मे कुछ भी हो
आज काटन मे तेजी रही आज राजस्थान के गंगानगर जिले की अनुपगढ मंडी मे नरमा 9000
और हनुमानगढ़ जिले की गोलूवाला मंडी मे नरमा 8900 तक बीक गया किसान खुशहाल हो गया किसानो को उम्मीद है इस साल कपास 10 हजार से ऊपर बीक जायेगी
जीरे मे आगे भी तेजी रहेगी 2 महिने पहले भी आमदनी मे लिखा था इस साल जीरे मे अच्छी तेजी आयेगी
*चलते चलते*
*उत्थान या पतन का स्वेच्छा-वरण*
*मनुष्य सृष्टा की सर्वोत्कृष्ट संरचना है। उसकी सत्ता यदि सही दिशा धारा अपना सके, तो इतने भर से वह आत्म-कल्याण का स्वार्थ और लोक-कल्याण का परमार्थ इसी जन्म में पूरा कर सकती है। मनुष्य इतना समर्थ है और आत्म निर्भर है कि अपनी क्षमताओं का उपयुक्त उपयोग करने के उपरान्त कहीं किसी के सामने हाथ न पसारे। पारस्परिक आदान-प्रदान और स्नेह-सहयोग दूसरी बात है; पर दरिद्रता और विपन्नता के गर्त में जा गिरने जैसी तो कोई बात हो ही नहीं सकती। पतन और पराभव विधाता ने उसके भाग्य में लिखा नहीं है। दुर्गति तो उसने अवांछनीयता अपनाकर स्वयं ही निमंत्रित की है।*
*उत्थान का आधार है- सही दिशा निर्धारण और सज्जनता भरा आचरण। पतन का कारण है, अनुपयुक्त चिन्तन और उसकी पिनक में कुमार्ग का अनुसरण। उठने के गिरने के दोनों मार्ग हर किसी के लिए खुले पड़े हैं। इनमें से कोई किसी का भी स्वेच्छा पूर्वक वरण कर सकता है और मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है, इस तथ्य की यथार्थता अपने उदाहरण से सर्वथा सत्य एवं सार्थक सिद्ध कर सकता है।*
*मानवी सत्ता का सृजन उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हो सकने वाली सामर्थ्य के साथ हुआ है। यह उसका अपना चुनाव एवं रुझान है कि उत्थान के राजमार्ग को छोड़कर पतन की राह पर चले और दुर्भाग्य जैसी दुर्गति को भोगे।*
*जय श्री राम*
*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*
*🍀☘️🌲🌳🌱☘️🍀
*कृषि उपज मंडी समिति* *मंदसौर*
*आज के भाव*
*25/10/21 सोमवार*
————————————–
मक्का 1192–1680
उडद 2500–6100
सोयाबीन 3500–5700
गैहु 1940—2220
चना 3850–4600
मसुर 5100–7800
धनिया 5450–7000
लहसुन 2200-11200
मैथी 5600–7100
अलसी 7600—8510
सरसो 6900—7557
तारामी 6151—6151
इसबगोल 9900-12600
प्याज 500–2201
कलोंजी 14500–20890
डॉलर 3408—8201
तिल्ली 7250—9561
मटर 2551—5100
असालिया 5400—5830
*आवक 37,000 बोरी*
————————————
कृषि बाजार भाव सर्विस दिनांक-25/10/2021 सोमवार
*मूंगफली*: चलकेरा-6500
मेड़ता-5000/5500
जूनागढ़-5800/5900
हलवद-4000/6000आवक-30000
निवाई-4800/6000आवक-8000
जोधपुर-6000/6200+0आवक-200
बीकानेर-5000/6000+0आवक-20000
जयपुर-5000/5700+0आवक-7000
नोगांव4400/4800आवक-500
शिवपुरी-4800/5000-100आवक-4000
*मूंगफली दाना*
*गुजरात लाइन* जावा -50/60 काउंट-10100
80/90 काउंट-8800
बोल्ड-40/50 काउंट-8600
50/60 काउंट-8300
*जयपुर*: 40/50 काउंट-8700
50/60 काउंट-8500
60/70 काउंट-8300
70/80 काउंट-8100
80/90 काउंट-7900
*जोधपुर*-40/50 काउंट-9000+0
50/60 काउंट-8700+0
60/70 काउंट-8500+0
*शिवपुरी* -60/70 काउंट-8000-200
70/80 बाटली-7800-200
*नागपुर* 50/60 काउंट-11000
60/70 काउंट-10600
70/80 काउंट-10300
जाड़ा-40/50 काउंट-9600
*बीकानेर*: -40/50 काउंट-9000+0
50/60 काउंट-8500+0
60/65 काउंट-8200+0
60/70 काउंट-8000+0
दिनांक-25/10/2021 सोमवार
*पंजाब से एफसीआई का गेहूं पहुंचने से बिहार में भाव गिरे, पूर्वी यूपी में भी नरमी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गेहूं के भाव में गिरावट का रुख रहा जबकि बाकी सभी राज्यों में भाव बिहार में पंजाब के गोदामों से ओपन मार्केट सेल स्कीम (ओएमएसएस) के तहत सस्ता गेहूं पहुंचने से खुले बाजार भाव पर दबाव आ गया रहा है कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदामों से वर्ष 2020-21 का हल्की क्वालिटी (आरएसक्यू) गेहूं सस्ते भाव पर बिहार में अधिकांश मंडियों में गेहूं की त्यौहारी मांग का भी कहीं जोर नहीं दिखाई दिया बिहार में गेहूं के भाव खुले बाजार में 10 रुपये घटाकर बोले गए। मंडियों में गेहूं भाव 10 रुपये की नरमी के साथ 1990-2000 रुपये प्रति क्विंटल पर बिका। जबकि व्यापारियों और स्टॉकिस्टों का वेयरहाउस में रखा गेहूं भी हल्की नरमी के साथ 2030-2050 रुपये पर बिका। बेगूसराय के ब्रोकर सुमित महाजन ने कहा कि पंजाब से करीब 25 रेलवे रैक (प्रति रैक 2650 टन) गेहूं की सप्लाई हुई है। इस वजह से फ्लोर मिलों और दूसरे खरीदारों की खुले बाजार में लिवाली कमजोर पड़ गई। महाजन के अनुसार पंजाब से सुदूरवर्ती राज्यों जैसे पूर्वी और दक्षिणी राज्यों के उपभोक्ताओं के लिए भाड़े की रियायत बड़ा आकर्षण है। पंजाब का गेहूं बिना अतिरिक्त भाड़े के बिहार में मिलना उपभोक्ता उद्योगों जैसे फ्लोर मिलों के लिए फायदे का सौदा है। एक अन्य व्यापारिक सूत्र ने कहा कि इस समय वर्ष 2020-21 का आरएसक्यू गेहूं पंजाब और दूसरे उत्पादक राज्यों में स्थित एफसीआई के गोदामों से नीलाम हो रहा है जिसका बेस प्राइस 2000 रुपये प्रति क्विंटल हैं। भाड़ा अलग से न लगने के कारण यह गेहूं वहां खरीदारों के लिए फायदेमंद है।*
*उधर, कानपुर सहित ईस्ट यूपी की मंडियों में भी गेहूं के भाव में गिरावट इस हफ्ते भी जारी रही। आज गेहूं के भाव 20 रुपये और गिर गए। कानपुर सहित पूर्वी यूपी की मंडियों में एफसीआई के गेहूं का कोई असर नहीं है क्योंकि वहां गेहूं का भाव सस्ता है। लेकिन व्यापारियों के अनुसार मिलों ने दिवाली तक के लिए पर्याप्त खरीद कर ली है। इसलिए उनकी खरीद घट गई है जबकि किसानों की बिकवाली जोरों पर है क्योंकि वे दिवाली के खचें पूरी करने के लिए अपना स्टॉक निकाल रहे हैं। हालांकि बरेली सहित पश्चिमी यूपी में मिल क्वालिटी गेहूं के भाव स्थिर रहे।*
*राजस्थान की मंडियों में भी गेहूं के भाव में स्थिरता रही। हाड़ोती क्षेत्र में गेहूं की आवक 6000 बोरी (प्रति बोरी 100 किलो) की रही। पूरे राजस्थान में गेहूं की आवक 12-15 हजार बोरी के आसपास रहने का अनुमान है। दिल्ली में गेहूं 2120-2140 रुपये प्रति क्विटल (मिल पहुंच) पर पूर्ववत बिक रहा है। सूत्रों के अनुसार मिलों ने गेहूं की खरीद घटा दी है क्योंकि अब आटा, मैदा और सूजी की त्योहारी मांग कमजोर है। दिल्ली में आज लारेंस रोड पर आवक 4500 बोरी (50 किलो प्रति बोरी) की रही। दिल्ली की सभी मंडियों और डायरेक्ट मिलों और चक्की वालों की सप्लाई जोड़कर दिल्ली में आवक 20-25 हजार बोरी होने का अनुमान है। इंदौर और मध्य प्रदेश की दूसरे अनेक मंडियों में गेहू में स्थिरता रही।*
*व्यापार अपने विवेक से करें*
*
* दिनांक-25/10/2021 सोमवार
*यदगीर*: मूंग-5994/6710आवक-1682
*तालीकोट*: तुवर-5100/6000आवक-171
*भालकी*: मूंग-5000/6300आवक-216
उड़द-5500/6739आवक-85
*गदग*: मूंग-6500/7253आवक-5175
उड़द-5500/6739आवक-84
*हुबली*: चना-6000/6747आवक-38
उड़द-5306/6729आवक-8
*ऐलनाबाद मंडी*
1509-2700/3090
नरमा-8400/8579
कपास-7300/7450
ग्वार नय-5800/6370
सरसो-7200/7450
चना-4600/4750
बाजारी-1450/1530
कनक-1890/1921
मुग-3500/6400
मूंगफली-3400/5200
*༺꧁⚜️..जय श्री कृष्णा..⚜️꧂༻*
▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬▬
*सरसों•••••*
इस साल गेहूं और चने का काफी हद तक रकबा सरसों बुवाई के लिए इस्तेमाल होने की संभावना जताई जा रही है किसानों ने इस रवि सीजन में सरसों की बावणी की ओर अपना रुख कर लिया है जानकारों के मुताबिक अनुकूल मौसम तथा ऊंचे भाव होने से किसान सरसो की बावणी पर ध्यान ज्यादा दे रखा है सरसों के ऊंचे भाव किसानों को लुभा रहे हैं कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 2.8 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है जबकि उत्तर प्रदेश में 14 अक्टूबर तक पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सरसों का रकबा 55% बढ़ा है केंद्र ने जुलाई 2021 जनवरी 2022 फसल सीजन में सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050 रूपये कर दिया है जो पिछले वर्ष के लिए निर्धारित4650 रूपए से 8.6% या 400 रूपये ज्यादा है जानकारों के मुताबिक सरसों की बांवणी नवरात्रो से शुरू हो कर दिवाली के आसपास तक अपने चर्म पर होती हैं फिलहाल सरसों बावणी को देखते हुए इस रवि सीजन में 6/7 लाख हैक्टेयर में और सरसों की बावणी बढ़ने की संभावना है फिलहाल सरसों का मेन उपजाऊ एरिया राजस्थान और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में सरसों की बावणी अब हाल जोरों पर चल रही है कृषि मंत्रालय के अनुसार सरसों का सामान्य रकवा 61.55 लाख हैक्टेयर है और मोजूदा मौसम तथा बढे हुए भाव को देख कर किसान ज्यादा रूची ले रहे हैं जिससे चना और गेहूं के रकबे पर आने वाले टाईम में जोरदार असर पड़ सकता है SEA के मुताबिक सरसों का फिलहाल मौजूदा भाव और मौसम को देखते हुए सरसों की बुवाई क्षेत्र में वृद्धि और हो सकती है मगर वृद्धि का अनुमान लगाना अभी एक बार नामुमकिन है जैसे-जैसे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आएगी वैसे वैसे बुवाई में भी तेजी और आएगी कृषि मंत्रालय के चौथे अग्रिम अनुमान के मुताबिक पिछले फसल वर्ष में सरसों का उत्पादन 101.2लाख टन सरकार द्वारा आंका गया था जो मीलरो के अनुमान अनुसार 86 लाख टन आंका गया था जानकारों के मुताबिक राजस्थान हरियाणा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सरसों की बुवाई जोरदार चल रही है और अक्टूबर के अंत तक बावणी समाप्त होने तक बुवाई क्षेत्र में 20/25% की और बढत देखने को मिल सकती है खेती में अनुभव और व्यापार में तजुर्बा रखने वालों के मुताबिक सरसों का उत्पादन राजस्थान में पिछले सीजन के 35लाख टन से बढ़कर 39/41लाख टन तक पहुंच सकता है और उत्तर प्रदेश में 13लाख टन से बढ़कर 16 लाख टन पंजाब और हरियाणा में 9.5लाख टन से बढ़कर 12 लाख टन मध्यप्रदेश में 8.5 लाख टन से बढ़कर 11लाख टन तथा गुजरात में 4लाख टन से बढ़कर 6 लाख टन पश्चिमी बंगाल और पूर्वी भारत के अन्य उपजाऊ एरिया में सरसों का नया उत्पादन 14.5लाख टन से बढ़कर 18 लाख टन तक होने का अनुमान है
▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬▬
*