चना भाव मे भारी गिरावट ,देखे आज के ताजा मंडी भाव

भाव नोखा (बीकानेर)**03/07/2021**

🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6850

*🌿मूंग🌿*
5800-5700*

🌿ग्वार🌿3700/3900

🌿चना नया🌿*
4600/4650

🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿

मेथी नई 🌿*6000/6050

मेथा 6300 से 6600*🌿

नया जीरा 🌿*
11000/11700*

🌿इसबगुल नया 10200 से 10800 (ज्यादातर माल 10300 से 10600)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 6900

🌿कणक🌿*
1650/1900*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5600/6050*

🌿मतीरा बीज🌿* 5500 से 5600

🌿काकड़िया बीज🌿* 6300*

तारामीरा 4900 से 5100

जौ 1600 से 1650

——————————————-

*दिल्ली चना कल बन्द की टाईम 5200 वाला अभी 5000 के भाव है ।*

*NCDEX की धारणा चने में 4% LC की*

बाकी दूसरी सभी एग्री जिन्स बन्द भावों की रंगत पड़ी है अभी तक ।

*

* 03/07/2021

*दलहन पर स्टॉक लिमिट आईजीपीए ने आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की इंडिया पल्सेस एंड ग्रेन्स एसोसिएशन आईपीजीए ने जमाखोरी के साथ ही कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने लिए केंद्र सरकार द्वारा शनिवार को अक्टूबर तक दालों पर स्टॉक सीमा लगाए जाने पर हैरानी जताई आईजीपीए के उपाध्यक्ष बिमल कोठारी ने कि आईजीपीए ने व्यापार को बढ़ावा देने और किसानों की आय को दोगुना करने के सरकारी प्रयासों का हमेशा स्वागत और समर्थन किया है अरहर उड़द और मूंग के मामले में आयात नीति को प्रतिबंधितों से मुफ्त करना भी शामिल है उद्योग सरकार के इस फैसल से पूरी तरह से हैरान है आईजीपीइए इस मुद्दे के समाधान सरकार के पास एक प्रतिनिधि मंडल भेजेगा आईजीपीए के उपाध्यक्ष बिमल कोठारी ने एक बयान में कहा कि हम सरकार से इस आदेश को तुरंत वापस लेने का आग्रह करते हैं क्योंकि यह किसी के हित में नहीं है।*

*केंद्र सरकार ने 2 जुलाई को एक अधिसूचना जारी कर मूंग को छोड़कर अन्य सभी दालों के थोक विक्रेताओं खुदरा विक्रेताओं मिल मालिकों और आयातकों पर स्टॉक रखने की सीमा तय कर दी। कोठारी ने कहा कि आईजीपीए ने व्यापार को बढ़ावा देने और किसानों की आय को दोगुना करने के सरकार के प्रयासों का हमेशा स्वागत और समर्थन किया है, जिसमें अरहर, उड़द और मूंग के मामले में आयात नीति को प्रतिबंधित से मुक्त करना भी शामिल है। लेकिन दालों पर स्टॉक लिमिट लगाने के इस आदेश ने दाल उद्योग को पूरी तरह से हैरान कर दिया है उन्होंने कहा कि इससे न केवल थोक व्यापारी, खुदरा विक्रेता और आयातक बल्कि किसान और उपभोक्ता भी बुरी तरह प्रभावित होंगे कोठारी ने आगे कहा कि भारत को सालाना 250 लाख टन दालों की जरूरत है लेकिन इस साल हम उम्मीद कर रहे हैं दालों की कमी रहेगी आम तौर पर एक आयातक एक किस्म का 3,000 से 5,000 टन का आयात करता है लेकिन प्रत्येक पर सिर्फ 100 टन की सीमा लगाने से आपूर्ति प्रभावित होगी उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतिबंध लगाने से किसानों और उपभोक्ताओं को फायदे के बजाए, नुकसान ज्यादा होगा उन्होंने कहा कि स्टॉक लिमिट लगाने से आपूर्ति में कमी आयेगी क्योंकि आयातक एक साथ बड़ी मात्रा में आयात नहीं कर पायेगा।*

*उन्होंने कहा कि अगले महीने से त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है, ऐसे में स्टॉक लिमिट लगा देने से आगे दालों की आपूर्ति एक बड़ी बाधा बन सकती है कोठारी ने कहा कि स्टॉक लिमिट का असर किसानों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालेगा, क्योंकि यह खरीफ फसलों की बुवाई का समय है। स्टॉक लिमिट के कारण कीमतों में भारी गिरावट आयेगी, जबकि चना पहले से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बिक रहा है। अरहर और उड़द भी एमएसपी पर बिक रही है उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार चाहती है कि किसानों को एमएसपी मिले और किसान की आय दोगुनी हो लेकिन इस तरह की नीति से सभी को नुकसान होगा और निशित रूप से यह किसी के लिए भी फायदेमंट नहीं है।*

कृषि उपज मंडी समिति पदमपुर

गेहूं
आवक वजन-10
निचली दर-1715
ऊपर दर-1715

जौं
आवक वजन-18
निचली दर-1636
ऊपर दर-1650

सरसो
आवक वजन-388
निचली दर-6280
ऊपर दर-6635

चंना
आवक वजन-112
निचली दर-4431
ऊपर दर-4596

ग्वार
आवक वजन –
निचली दर-
ऊपर दर-

मूंग
आवक वजन-
निचली दर-
ऊपर दर-

[ એ.પી.એમ.સી. સમી ના બજાર ભાવ

———————————
તારીખઃ 03 / 07 / 2021
+++++++++++++++++

જણસી નીચો ઊંચો આવક
ભાવ ભાવ બોરી

એરંડા 1010 1020 250
જીરુ 2300 2500 20
સવા 900 955 5
ચણા 875 915 10
ઈસબગુલ 2000 2075 5
અજમો 1700 2100 5
ઘઉ 300 400 15
[03/07, 13:52] +91 94143 99130: श्रीमाधोपुर मण्डी
ग्वार आवक 70 कट्टे भाव 3620 – 3825 ( 60 % पुराना 2 से 5 साल तक )
रायङा आवक 70 कट्टे भाव 6350 – 6445 ( 38.5 से40.5 तक तेल)
बाजरा आवक 200 कट्टे भाव 1385 – 1425
जौ आवक 50 कट्टे भाव 1550 – 1650
चना आवक 20 कट्टे भाव 4600 से 4720
तारामीरा आवक 20 कट्टे भाव 5300 – 5370 ।
———————————————-
***************************

**Sadul*shahar**

*Dhan*mandi* *update*

*Date* *03.07.2021*
*वार*शनीवार*
***************************
———————————————-

*सरसो*300*किव*बोली*
*भाव 6570*तक*

*चना *10*किव:बोली*
*भाव 4681 तक*

**गुवार* *NIL

*गेहू *दडा बोली* *भाव*
*1670 से 1750*तक*

*मूग नयी बोली भाव*
*5300 से 5711 तक*

*सादुल शहर मौसम खराब बना हुआ है*
*शायद आंधी के पिछे बारिश की सम्भावना*

———————————————-

error: Content is protected !!