*04/09/2021*
से *11/09/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*29200* बोरी
नया। *11200*
पुराना *18000*
(6 दिन की )
सोजन्य से:- *सुशील शर्मा गोलूवाला*
(1) श्री गंगानगर जिला– *1400* बोरी
नया—–पुराना
गंगानगर————-0450 बोरी
विजयनगर————100 बोरी
घङसाना ——————050 बोरी
रावला—————–050 बोरी
अनुपगढ———— –100 बोरी
केसरीसिहपूर———-100 बोरी
रायसिंहनगर———-150 बोरी
सादूलशहर ————–050 बोरी
कर्णपूर —————*—050 बोरी
गजसिहपूर ————–100 बोरी
सुरतगढ —————–100 बोरी
रिडमलसर ————–000 बोरी
पदमपूर ——————050 बोरी
जैतसर—————-050 बोरी
(1400 बोरी गुवार मे से 900 बोरी गुवार पुराना )
(2) हनुमानगढ जिला— *2000* बोरी
नया—–पुराना
हनुमानगढ टाऊन——-100 बोरी
HMH जंक्शन ———–050 बोरी
रावतसर————–0650 बोरी
नोहर—————–1000 बोरी
पीलीबंगा ——————000 बोरी
भादरा—————–000 बोरी
संगरिया ——————–100 बोरी
गोलूवाला————–100 बोरी
साहवा—————–000 बोरी
(2000 बोरी मे से 1300 बोरी पुराना गुवार )
(3) हरियाणा राज्य—- *7000* बोरी
नया—–पुराना
ऐलनाबाद————-150 बोरी
हिसार ———————000 बोरी
सिरसा ——————-2200 बोरी
कालावाली————100 बोरी
डब्बवाली —————–100 बोरी
आदमपूर —————-1000 बोरी
भिवानी—————050 बोरी
भट्टू——————100 बोरी
चरखी दादरी———-000 बोरी
नारनौर—————-000 बोरी
शिवानी————–3200 बोरी
अन्य——————100 बोरी
(7000 बोरी गुवार मे से 4600 बोरी पुराना )
(4) नागोर जिला—- *2300* बोरी
नया—–पुराना
नागोर—————-0600 बोरी
मेङता सिटी———-0800 बोरी
डेगाना—————0300 बोरी
कुचामन————-0450 बोरी
अन्य——————150 बोरी
(2300 बोरी गुवार मे से 1300 बोरी पुराना )
(5) बीकानेर जिला—- *3300* बोरी
बीकानेर————-0750 बोरी
ऊनमण्डी————0000 बोरी
लूणकरणसर———0900 बोरी
डुग॔रगढ ——————0500 बोरी
खाजूवाला———–0300 बोरी
नोखा—————-0500 बोरी
पुगल बैल्ट————-050 बोरी
बज्जू बेल्ट————100 बोरी
छतरगढ—————050 बोरी
दांतौर बेल्ट————050 बोरी
अन्य——————100 बोरी
(3300 बोरी गुवार मे से 1900 बोरी पुराना)
(6) जौधपर जिला– *500* बोरी
जौधपूर ——————150 बोरी
फलोदी ——————200 बोरी
भाप—————–050 बोरी
अन्य ———————100 बोरी
(500 बोरी गुवार मे से 300 बोरी गुवार पुराना )
(7) बाङमेर जिला—- *800* बोरी
बाङमेर ——————0200 बोरी
बालोतरा————–000 बोरी
चोहटन ——————0500 बोरी
धोरीमन्ना————-0000 बोरी
अन्य——————100 बोरी
(800 बोरी गुवार मे से 300 बोरी पुराना)
(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी
मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(00 बोरी गुवार नया )
(9) अलवर—- *000* बोरी
अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )
(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी
भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )
(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *600* बोरी
सुमेरपूर ——————-300 बोरी
भीनमाल————–100 बोरी
जालौर—————-100 बोरी
अन्य ———————-100 बोरी
(600 बोरी गुवार मे से 400 बोरी गुवार पुराना )
(12)-अजमेर जिला—- *000* बोरी
नया
ब्यावर—————–000 बोरी
किसनगढ————-000 बोरी
बिजयनगर————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )
(13)—जयपुर जिला—– *700* बोरी
कुकरखेङा————000 बोरी
जयपुर—————-050 बोरी
चोमू——————-200 बोरी
चाकसु—————-100 बोरी
फुलेरा—————–100 बोरी
बगरू—————-0100 बोरी
साम्भर—————-050 बोरी
अन्य——————100 बोरी
(700 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना)
(14)—चुरू जिला—– *300* बोरी
चुरू—————–0100 बोरी
राजगढ————–0000 बोरी
सरदारशहर————100 बोरी
सुजानगढ————-000 बोरी
तारानगर————–000 बोरी
अन्य——————100 बोरी
(300 बोरी गुवार मे से 200 बोरी गुवार पुराना )
(15)—-सिकर जिला —- *400* बोरी
नीमकाथाना———–050 बोरी
श्रीमाधोपुर———–0050 बोरी
लोसल—————0100 बोरी
फतेहपुर—————050 बोरी
अन्य ———————-150 बोरी
(400 बोरी गुवार 300 बोरी गुवार पुराना )
(16)–केकङी जिला– *000* बोरी
(17)-भीलवाङा जिला– *000* बोरी
(18) -पंजाब राज्य—- *000* बोरी
अबोहर—————000 बोरी
रामामंडी————–000 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(000 बोरी गुवार मे से 000 पुराना )
(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी
(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी
विजापुर—————000 बोरी
मुरेना——————000 बोरी
कैलारस—————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)
(21)–गुजरात राज्य— *9900* बोरी
पाटन——————139 बोरी
डीसा—————–0528 बोरी
सिद्वपुर—————0213 बोरी
राजकोट————–3430 बोरी
थराद——————196 बोरी
मानसा—————- 285 बोरी
राधनपुर—————240 बोरी
तलोद—————–048 बोरी
हलवद—————–098 बोरी
भचाऊ ———————132 बोरी
भाभर—————–100 बोरी
रापर——————058 बोरी
विसनगर————-0816 बोरी
हिम्मतनगर————048 बोरी
लाखनी—————-056 बोरी
डायोदर—————–24 बोरी
विजापुर—————238 बोरी
पीलुङा—————-040 बोरी
धानेरा—————–050 बोरी
कङी—————-0374 बोरी
हारीज—————–260 बोरी
भुज—————–0600 बोरी
महसाना—————078 बोरी
भिलङी—————-018 बोरी
थरा———————10 बोरी
जुनागढ—————070 बोरी
देहगाम—————-060 बोरी
अंजार—————–024 बोरी
कुकरवाङा————074 बोरी
कपङवंज————-100 बोरी
यांथावडा—————16 बोरी
बङगाव—————056 बोरी
गोझारिया————-070 बोरी
बेचराजी————–040 बोरी
नेनावा—————–260 बोरी
वाकानेर—————–30 बोरी
कलोल——————20 बोरी
माडोसा—————–20 बोरी
वाव———————60 बोरी
राह———————00 बोरी
मोरबी—————–020 बोरी
जोटाण—————-070 बोरी
पालनपुर————-0200 बोरी
मांडल——————-00 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर————–000 बोरी
जामजोधपुर————00 बोरी
चाणस्म—————–50 बोरी
इकबालगढ————–20 बोरी
सतसलाना————-150 बोरी
अम्बोलियासन———-040 बोरी
बिरमगांव—————-00 बोरी
समी——————–26 बोरी
पोरबंदर—————000 बोरी
अन्य——————345 बोरी
(9900 बोरी गुवार मे से 6100 बोरी गुवार पुराना)
(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)
(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी
दौसा——————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )
कुल आमदनी गुवार
01/08/2020 से
11/09/2021 तक की
(1400+2000+7000+2300+3300+500+800+000+000+000+600+000+700+300+400+000+000+000+000+9900+000 )=29200 बोरी मे से 18000 बोरी पुराना और नया 11200 बोरी नया)
कुल नया गुवार
01/10/2020 से
11/09/2021 से आज तक
*3948700*+ *11200* = *3959900* बोरी
पुराना गुवार अब तक
*1043900* + *18000* = *1061900* बोरी
01/10/2020 से
11/09/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*4992600*+ *29200* = *5021800* बोरी गुवार
राजस्थान के आज के भाव
5800 से 6400 तक गुवार के भाव
(आम भाव 5800 से 6200 तक
रहे)
हरियाणा के भाव 5800 से 6400 तक
पंजाब मे कोई आमदनी नही गुवार की
मध्यप्रदेश मे कोई आमदनी नही
गुजरात के भाव 5800 से 6400 तक
*कन्हैया लाल जी चांडक जैसलमेर के अनुसार आज गम का कामकाज*
*आज गम मे करीब पाऊडर मे 1300 टन का कामकाज हुआ*
*हिन्दूस्तान गम ने 1000 टन गम लिया और 300 टन अन्य ने*
*मौसम अपडेट*
*बीकानेर से मनमोहन जी शर्मा के अनुसार*
*15 अगस्त को ही ग्रुप में लिखा था Sept 2021 मानसून का सबसे शानदार महीना रहेगा*
*11 sept को BOB में एक लो-प्रेशर बन रहा है जो कि और मजबूत होकर डिप्रेशन बनेगा* नार्थ उड़ीसा के रास्ते प्रवेश करेगा इस सिस्टम से 12,13 को उड़ीसा,WB
13 ,14,15 MP ,UP में भारी बारिश करते हुए
*15,16 को राजस्थान में प्रवेश करेगा*
इस सिस्टम से *गुजरात,राजस्थान के काफी इलाको में मध्यम से भारी बारिश होने के सम्भावना है*
ध्यान देने योग्य बात यह है कि sept की forecast में परिवर्तन बहुत आते है
*सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार*
मौसम: मौजूदा सिस्टम कल से कमजोर पङ जायेगा और राजस्थान में बारिशें सोमवार से कमजोर पङेगी, बंगाल की खाङी में LP बन रहा है जो WLP में तब्दील होकर mp महाराष्ट्र के हिस्सों में भारी बारिश करता हुआ ऐक बार फिर से 14-15 सितंबर तक गुजरात पहुंचेगा और अच्छी बारिशें होगी, जिसके प्रभाव से दक्षिण पुर्वी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर बारिश संभव है। पश्चिमी राजस्थान में 15 सितंबर के बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। परिवर्तन संभव है क्योंकि कुदरत सर्वोपरि है।
इन दिनो बरसात का मौसम है और बरसातो का दौर चालू है हरियाणा मे अच्छी बरसात है हनुमागढ जिले मे भी अच्छी बरसात है 1-2 तहसीलों कौ छोडकर गंगानगर जिले मे 3-4 स्टेशन पर बरसाते है बाकी जगह साफ है बीकानेर जिले मे कुछ जगहो पर अच्छी बरसात है नागौर जिले मे भी अच्छी बरसात है पूर्वी राजस्थान मे बदरा जमकर बरसे चुरू सिकर जिलो मे अच्छी बरसात है फसलो को अच्छा फायदा हुआ है पिछले हफ्ते भी अच्छी बरसाते हुई है अब अनुमान है की गुवार की फसल अच्छी बरसात होने से 35 लाख बोरी गुवार आ जाना चाहिए निसंदेह गुवार की फसल पिछले साल से कम रहेगी कोई संदेह नही है बिजाई अमूमन सभी जिलो मे बहुत कमजोर है लेकिन बरसात से फसल का उतारा बढना तय है
*गंगानगर से रूपेश जी गोयल के अनुसार* पिछले साल सितम्बर मे गर्मी के कारण उतारा कमजोर आया था लेकिन इस साल सितम्बर मे बरसात आने से फसल को निश्चित फायदा हुआ है
*ढाबा से रमेश जी बेनिवाल के अनुसार* नहरी इलाको मे बरसात होने से फसल मे देरी हो जायेगी साथ मे जो कटी फसल है उसका रंग काला हो जायेगा बिरानी एरिया मे फायदा होगा
*जैसलमेर से कन्हैया लाल जी चांडक के अनुसार* लोग ग्रुपो मे अनयास ही लिखते रहते है गुवार की नयी बिजाई होगी इनकी बातो मे दम नही है फसलो को फायदा जरूर है फसल 30 लाख बोरी गुवार का उत्पादन हो सकता है
*नोहर से रोहित जी के अनुसार* नोहर तहसील मे गुवार की बिजाई पिछले साल से 40% ही है लेकिन फसलो को फायदा जरूर है लेकिन फसल पिछले साल से काफी कम आयेगी
*तारानगर के गाजुवास गांव के मदन लाल जी पारिक के अनुसार* इस बार हमारे तहसील मे गुवार की बिजाई 30% हुई है फसल अच्छी है सबसे ज्यादा बिजाई मोठ और मूंग की उसके बाद गुवार बाजरी है ट्यूबबैल साधन जहा है वहा मूंगफली की बिजाई है बरसात से मूंग को नुकसान हुआ लेकिन फसल अच्छी उतारा के सम्बन्ध मे उन्होंने यही कहा की फसल हाल फिलहाल अच्छी है उतारा पिछले साल से बढकर आयेगा
*जैतसर से बडे व्यापारी पवन जी के अनुसार* यहा बरसाते कमजोर है फसल पिछले साल से बहुत ही कमजोर है
*सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार*
सितंबर की बारिशों से सूखे से जूझ रहे राजस्थान को सहारा मिला है। वहीं हरियाणा व हनुमानगढ़ गंगानगर के पक्के बैल्ट में लगातार बारिश नुकसान पैदा कर रही है। मगर राजस्थान के रेतीले धोरों में फायदा मिला है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में सर्वालय बरसातें नहीं हो पाई मगर टुकङों में बरसातें खङी फसलों के लिये अमृत समान है। गौ प्रजा को हरियाली के दर्शन होंगे, मध्य व पुर्वी राजस्थान में मोठ की फसल को सबसे ज्यादा फायदा होगा, साथ ही ग्वार, बाजरा व मूंगफली की फसल को फायदा होगा
पिछले हफ्ते की आमदनी मे मौसम की रिपोर्ट के अनुसार ही रहा मौसम मे बदलाव आया लेकिन सबसे बडी बात यही है आज से 15 दिन बाद हमारे इलाको मे सरसो की बिजाई अगेती करेगे
ग्रुपो मे बरसात आने से हर प्रकार की गतिविधिया देखने को मिलती है हर बार यही होता है बरसात आने से फायदा ही फायदा है नुकसान नही है नुकसान उसी को है जिसने वायदे मे बेच रखा है
गम की डिमांड नही है तो वायदे मे तेजी नही आनी चाहिए फिर वायदे मे तेजी क्यो आ रही है रेश्यो कमजोर है निसंदेह इसमे कोई शक नही है लेकिन एक बात को याद रखना चाहिए रेश्यो तो सरसो मिल को गत 3 महिनो से नही है लेकिन वो अपना रेश्यो को उसी हिसाब से बनाकर ले रहे है और पडते से मिल चला रहे है तो ये काम तो गुवार मिलर भी कर सकते है पिछले सालो से हम यही सुनते आ रहे है सुन भी रहे मिले बंद हो गयी मिले बंद है तो ये काम सोचने का काम मिलर को है रेश्यो कैसै ठीक करना है एक्सपोर्टर नित नये आते है गम ले जा रहे है एक एक्सपोर्टर बंद होता है दुसरा लेने आ जाता है गुवार की खरीदी गत 1 महिने से बंद है लेकिन बिक रहा है लेकिन गम का बोझ तो कम होता जा रहा है रही बात गुवार की रेश्यो सभी मे बनेगा मिले भी चलेगी लेकिन धैर्य जरूरी है
गुवार वैसे भी ज्यादा आना भी नही एक बार किसान के दिमाग जो फिट है वही हीट भी है बस मनन करना अनिवार्य है कोई किसको कितना भी समझाओ लेकिन समझने के लिए खुद का अनुभव जरूरी है अनुभव तो रावण मे भी बहुत था खैर समय समय की बात है
*सरसो* कल केन्द्र सरकार ने सरसो के सन्दर्भ मे सभी राज्यो को आदेश दिया है की कितना स्टोक है ना की यह कहा की स्टोक सीमा लगानी चाहिए सरसो हर व्यापारी के पास नही जैसै चना था मिलो के पास भी स्टोक कम है जो भी है किसानो के पास है या बडे लोगो के पास है त्यौहारों मे तेलों की डिमांड बढ जाती है लेकिन जिस तरह से दुसरे तेल के भाव कम है और सरसो तेल के भाव ज्यादा है तो इसमे मिलावट होना कोई बडी़ बात नही भारत मे पशुधन कम होते हुए भी दुध दही घी मिल जाता है उसी तरह सरसो के तेल मे मिलावट नही होगी ये कल्पना है हम भारत के लोग मिलावट खाने के आदी है यूरिया से बने दुध हड्डियों से बने घी को खा सकते है तो मिलावटी तेल को कैसे नही खा सकते कानून कायदे कागजो मे रह जाते है आज सरसो की आमदनी करीब 1 लाख 20 हजार रही सभी जगहो पर बरसातो का दौर है आमदनी कमजोर रही है कल सरकार ने 5/% डयूटी घटाई है यह चोथी बार फैसला लिया हुआ है अगर सरकार एकदम डयूटी ज्यादा घटाती तो फायदा होता वैसे भी देखे तो सरसो के भाव बहूत ऊंचे है और लिवाली तो इन भावो मे करनी भी नही चाहिए इस साल सरसो की बम्पर बिजाई होगी
*सोयाबीन* की आमदनी आज 25 हजार के आसपास रही जिसमे नयी आमदनी करीब 4 हजार के आसपास रही अगले हफ्ते आमदनी बढ़ सकती है अगर बरसात नही होती तो शायद आमदनी काफी बढ जाती
सोयाबीन मे काफी उतार चढाव बना रहेगा अभी थोडी़ दूरी जरूरी है सोयाबीन का उत्पादन के आकडो मे थोडा समय लगेगा अवगत जरूर करायेगे
*चना* बाजार मे काफी उठापटक हो रही है वायदे मे कोई ट्रैड होता नही फिरकी लेता रहता है मगर चना मे मंदी खत्म हो गयी है डिमांड के अनूरूप ही चलेगा खपत अब बढती जायेगी दालो मे डिमांड बनी हुई है
*अरंडी* आज कैस्टर की आमदनी करीब 40 हजार के आसपास रही गुजरात मे असामान्य बरसात होने से अभी भी संस्पेंस बना हुआ है लेकिन अभी थोडा समय पडा है डिमांड थोडी कमजोर जरूर है तेल की लेकिन आमदनी भी कमजोर है
स्टाक व्यापारी के पास कम है किसानों के पास कितना है कोई नही जानता राजस्थान मे बिजाई कमजोर है लेकिन अब बरसात होने से किसानो का रूझान सरसो पर ज्यादा रहेगा किसान ज्यादातर भावो को महत्व देता है जिस तरह से गुवार के भाव कम होने पर मूंगो पर ध्यान किया उसी तरह किसानो का ध्यान कैस्टर पर कम और सरसो पर ज्यादा रहेगा इसलिए भावो मे ज्यादा मंदी भी नही वायदा डिमांड के अनुसार ही चल रहा है कैस्टर कांड के बाद सुधार आया है
*काटन और खल* कुछ जगहो पर भारी बरसात से काटन की फसलो मे नुकसान बताया जा रहा है हकीकत 3-4 दिनो मे सामने आ जायेगी आगे भी मौसम बता रहे है तो थोडा समय करे तो बेहतर रहेगा हाजिर खल मे अभी भी ग्राहकी कमजोर बनी हुई है जिसका असर वायदा मे लगातार देखने कौ मिल रहा सर्वविदित रहे पहले भी 21 दिन से यही लिख रहा हूँ खल मे ग्राहकी का अभाव है वायदा भी काफी घटा है आगे काटन मे तेजी देखने को मिल सकती है
*चलते चलते*
*विचार ही चरित्र निर्माण करते हैं*
*यदि सुख की इच्छा है तो चरित्र का निर्माण करिए । धन की कामना है तो आचरण को ऊँचा करिए । स्वर्ग की वांछा है तो भी चरित्र को देवोपम बनाइए ।और यदि आत्मा, परमात्मा अथवा मोक्ष-मुक्ति की जिज्ञासा है तो भी चरित्र को आदर्श एवं उदात्त बनाना होगा जहाँ चरित्र है वहाँ सब कुछ है, जहाँ चरित्र नहीं वहाँ कुछ भी नहीं ।चरित्र की रचना संस्कारों के अनुसार होती है और संस्कारों की रचना विचारों के अनुसार । अस्तु आदर्श चरित्र के लिए, आदर्श विचारों को ही ग्रहण करना होगा ।*
पवित्र, कल्याणकारी और उत्पादक विचारों को चुन-चुनकर अपने मस्तिष्क में स्थान दीजिए । अकल्याणकर दूषित विचारों को एक क्षण के लिए भी पास मत आने दीजिए । अच्छे विचारों का ही चिंतन और मनन करिए । अच्छे विचार वालों से संसर्ग करिए, अच्छे विचारों का साहित्य पढ़िए और इस प्रकार हर ओर से अच्छे विचारो से ओतप्रोत हो जाइए ।
*कुछ ही समय में आपके उन शुभ विचारों से आपकी एकात्मक अनुभूति जुड़ जाएगी, उनके चिंतन-मनन में निरंतरता आ जाएगी, जिसके फलस्वरूप वे मांगलिक विचार चेतन मस्तिष्क से अवचेतन मस्तिष्क में संस्कार बनकर संचित होने लगेंगे और तब उन्हीं के अनुसार आपका चरित्र निर्मित और आपकी क्रियाएँ स्वाभाविक रूप से आपसे आप संचालित होने लगेंगी । आप एक आदर्श चरित्र वाले व्यक्ति बनकर सारे श्रेयों के अधिकारी बन जाएँगे।*
धन्यवाद
*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा गोलूवाला*