इशबगुल तेज ,मेथी तेज ,नोखा नागौर के देखिये आज के ताजा मण्डी भाव

जानिए आज के ताजा मण्डी भावआज के ताज़ा मण्डी भावजनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)**28/05/2021**

🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6700

Extra bold*🌿मूंग🌿*
6000-6600*

🌿ग्वार🌿3900/4000

🌿चना नया🌿*
5000/5100

🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿

मेथी नई 🌿*6000/6250 मेथा 6300 से 6500*🌿

नया जीरा 🌿*
12000/12800*

🌿इसबगुल नया 10000 से 11300 (ज्यादातर माल 10000 से 10800)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 7000/7200*

🌿कणक🌿*
1650/1950*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5900/6200*

🌿मतीरा बीज🌿* 4000/4600*

🌿काकड़िया बीज🌿* 7000/7700*

🌿जौ🌿*
1400 से 1500🔈

तारामीरा 5000 से 5100🔈

नोखा कृषि उपज मंडी आने वाले किसानों से निवेदन है कि कृपया करके वह सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मंडी परिसर गेट तक आ जाए उसके बाद आने वाले वाहन को मंडी परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।

वर्तमान समय में सरकार के नए – नए कानून से दिक्कतें जरूर आ रही हैं लेकिन यह भी सोचने वाली बात है कि जिस तरह सरसों शॉर्टेज में बना हुआ है , उसी तरह देसी चना भी मंडियों में ज्यादा नहीं है । वर्तमान भाव में उत्पादक मंडियों से लोडिंग नहीं हो रही है , यहां केवल स्टॉकिस्ट अपना माल निकालने में लगे हुए हैं , जिससे बाजार दबा हुआ है । उधर वायदा व्यापार की भी भूमिका गिरगिट जैसी रंग बदलने वाली है , इन परिस्थितियों में 5300/5350 रुपए में अगर माल मिले , तो खरीद कर रखना चाहिए ।

धनिया के आलू उत्पादक मंडियों में घर जाने एवं पाइप लाइन में माल की कमी होने से बाजार वहां 200/300 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं । इस समय कुंभराज , कोटा , मंदसौर , भवानीगंज एवं रामगंज मंडी में माल आना शुरू हो गया है । मंडियों में नीलामी शुरू हो गई है । इधर दिल्ली सहित उत्तर भारत की मंडियों में लॉकडाउन से व्यापार काफी कम हुआ , इन परिस्थितियों में ग्राहकी निकलते ही 5/7 रुपए किलो का उछाल आ जाएगा

मक्की की आवक खगड़िया , बेगूसराय एवं गुलाब बाग लाइन में बढ़ गई है , क्योंकि ऊचे भाव देखकर किसानों द्वारा लगातार बिकवाली किया जा रहा है । वहां भी आवक बढ़ने से पिछले दिनों बाजार काफी नीचे आ गया है । अब इन भावों में ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है , क्योंकि सभी रैक प्वाइंटों पर लगातार खरीद चल रही है डॉमेस्टिक मार्केट जरूर ठंडी पड़ी है , लेकिन दूरगामी परिणाम बहुत बढ़िया रहने वाला है । फिलहाल 10 / 20 रुपए से अधिक मंदे की गुंजाइश नहीं है ।

error: Content is protected !!