Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

चना की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
सभी मंडियों के ताजा भाव

*चना सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन 5225/50 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम 5200/25 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच चना दाल बेसन में मांग सिमित रहने से भाव -25 रूपये कुन्टल की गिरावट दर्ज हुआ,दर असल उत्तर भारत में चना की सप्लाई कमजोर रहने से मजबूती फिलहाल चना की आवक महाराष्ट्र में अच्छी है। मार्च अंत तक मध्य प्रदेश में आवक बढ़ेगी। राजस्थान में मार्च अंत अप्रैल में चना की आवक बढ़ने की उम्मीद। गुजरात में कमजोर बोआई के कारण आवक सामान्य है। नाफेड दवारा चना की बिक्री अब सिर्फ मध्य प्रदेश में हो रही है। अन्य राज्यों में नाफेड द्वारा चना बिक्री बंद है।

सरसों तेजी मन्दी रिपोर्ट 👉 क्लिक करें

नाफेड द्वारा कर्नाटक में चना खरीदी शुरू है। महाराष्ट्र में 14-15 मार्च से खरीदी शुरू हो सकती है। नाफेड को कितना चना मिलता है। यह तय करेगा चना भविष्य नाफेड के पास 13-14 लाख टन चना स्टॉक मौजूद है। आने वाले समय में चना की। आवक एक बार बढ़ेगी खासकर। महाराष्ट्र में यदि नाफेड को इस सीजन 5 लाख टन से कम चना मिला तो ही अच्छी तेजी की उम्मीद कर सकते हैं। यदि नाफेड को 10 लाख टन से अधिक चना मिला तो दिल्ली चना ऊपर में 5500-5600 का रेंज। वर्तमान भाव में चना खरीदी में जोखिम कम इसलिए चना में निवेश किया जा सकता है।*
*व्यापार अपने विवेक से करें*  *