आज भी ग्वार और ग्वार गम में रही भारी उठापटक और मोठ के भाव में आई भारी मन्दी देखे आज के ताजा भाव

राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश की तमाम मंडियों के ताजा भाव

नोखा कृषि मंडी भाव

*28/10/2021

*मुंग नया 4300-6750*

*मोठ नया बोल्ड6500-6850*

*मोठ नया दाल क्वालिटी 4500-6000*

*मोठ पुराना 5000-6100*

*ग्वार 6000-6550* ( आज वायदा मैं ग्वार गम सुबह खुलते समय कल के भाव भाव खुला था उसके बाद ₹500 की मंदी आई दोपहर को 500 की मंदी को रिकवर करते हुए 700 तक ट्रेड व कुल मिलाकर नीचे के भाव से ₹700 की तेजी आई और शाम होते-होते ग्वार गम में ₹300 की मंदी और ग्वार में ₹100 की मंदी के साथ व्यापार बंद हुआ कुल मिलाकर आज भी ग्वार और ग्वार गम में भारी उठापटक रही हमने फेसबुक के माध्यम से आज सुबह ही अवगत कराया था कि कोई भी व्यापारी ग्वार और ग्वार गम में ट्रेड करे तो उसको हाजिर बाजार में करना चाहिए एनसीडेक्स से फिलहाल दूरी बनाए रखनी चाहिए)

*मैथी 6700 -7000*

*चना 4500-4711*

*ईसब 12500-13400*

*जीरा 11000-13000*

*बीज 7000-7300*
*तिल 8900-9100*
*गेहू 1900-2030*
*मूंगफली 4800-5650*

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*
*Note: मोठ आज ऊपर के भाव से 200-मंदा*

मेड़ता मंडी भाव

*⚘ॐ नमः शिवाय..⚘🙏*
*🙏जय श्री शयाम🚩जय श्री राम🌹*
*🙏 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय् नमः🚩*
*मन्डी-गोलूवाला*
*कार्तिक कृष्ण पक्ष-सप्तमी 28-10-21(गुरुवार)*
*सरसों-7250-7381/- 200-कि.*
*ग्वार-6001-6902/- 60-कि.*
*चना-4685/-*
*मोठ-Nill/-*
*गेहूँ-1887/-*
*मूंग-5000-5950/-*
*नरमा-7000-8896/- 1800-कि.*

*खल बिनोला-3275/- 0.98kg*

श्रीमाधोपुर मण्डी अपडेट
ग्वार आवक 270 कट्टे नया , पुराना 55 कट्टे भाव 5510 – 6375
बाजरा नया 4600 कट्टे भाव 1490 – 1755 ।
मूंगफली आज की आवक 9500 बोरी भाव 4700 से 7800 । मौसम दिन भर धूप रात्री सर्दी के मौसम का अहसास।

———————————————-

***************************
*SADUL SHAHAR*
___________________________
*DHAN MANDI UPDATE*

*DATE 28.10.2021*

*वार वीरवार*
____________________________
***************************
———————————————-
*_नरमा आमदनी 500 किव:_*
*_बोली भाव 8450 से 8931तक_*💥

*_कपास दैशी बोली भाव_*
*_6900 से 7200 तक_*

*_गेहू दडा बोली भाव_**
*_1850 से 1921तक_*

*_गुवार 200 किव :नया_*
*_बोली भाव 5600से 6851तक_*

*_मूंग 500 किव: बोली भाव_*
*_5500 से 6350 तक_*
*_ऊपर मे एक ढैरी 6651 तक_*

*_सरसौ 400 किव:बोली भाव_*
*_6935 से 7500 तक_*

*_चना बोली भाव 4552 तक_*

*_जौ बोली भाव 2050 तक_*

*_तिल सफेद बोली भाव 10251_*

———————————————-

*

रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *28/10/2021*
*सरसों* अराइवल *500* क्विंटल भाव *7300 से 7491*
*चना* अराइवल *130* क्विटल भाव *4500 से 4700*
*मूंग* नया अराइवल *1000* क्विंटल भाव *5300 से 6400*
*नरमा* अराइवल *800* क्विंटल भाव *8550 से 8780*
*ग्वार* अराइवल *100 + 100* क्विंटल भाव *6451 से 7070*

*

*भवानी मंडी*: सोयाबीन-4500/5700आवक-8000
चना-4100/4450
मसूर-6200/6500
मेथी-6100/6500
कलौंजी -17000/18500
धनिया-6000/6500
बादामी ईगल-6500/6800
सरसो-6500/7400
उड़द-2500/5700आवक-400

*रेहली मंडी*: चना-4000/4705
उड़द-2300/6060
तिल-8000
सोयाबीन-4800/5465
गेंह-1600/1900

*28/10/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*25900* बोरी

नया। *20000*
पुराना *05900*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *1850* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर—————-0730 बोरी
विजयनगर————-0020 बोरी
घङसाना ———————-000 बोरी
रावला——————-000 बोरी
अनुपगढ—————–010 बोरी
केसरीसिहपूर———–0120 बोरी
रायसिंहनगर————0100 बोरी
सादूलशहर ——————-200 बोरी
कर्णपूर ————————150 बोरी
गजसिहपूर ——————-070 बोरी
सुरतगढ ———————–080 बोरी
रिडमलसर ——————–020 बोरी
पदमपूर ———————–200 बोरी
जैतसर——————-050 बोरी

(1850 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *1500* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-0130 बोरी
HMH जंक्शन ————0320 बोरी
रावतसर—————–170 बोरी
नोहर——————-0300 बोरी
पीलीबंगा ———————100 बोरी
भादरा——————-020 बोरी
संगरिया ———————0300 बोरी
गोलूवाला—————-110 बोरी
साहवा——————-050 बोरी

(1500 बोरी मे से 200 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *3900* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद—————-150 बोरी
हिसार ————————-400 बोरी
सिरसा ————————-350 बोरी
कालावाली—————150 बोरी
डब्बवाली ———————200 बोरी
आदमपूर ——————-1650 बोरी
भिवानी——————060 बोरी
भट्टू———————300 बोरी
चरखी दादरी————-080 बोरी
नारनौर——————100 बोरी
शिवानी—————–0600 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(3900 बोरी गुवार मे से 700 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *7900* बोरी
नया—–पुराना

नागोर——————–300 बोरी
मेङता सिटी————-6050 बोरी
डेगाना——————0500 बोरी
कुचामन—————-0950 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(7900 बोरी गुवार मे से 150 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *2300* बोरी
नया पुराना

बीकानेर—————-0600 बोरी
ऊनमण्डी—————-000 बोरी
लूणकरणसर————-500 बोरी
डुग॔रगढ ———————-400 बोरी
खाजूवाला—————080 बोरी
नोखा——————–650 बोरी
पुगल बैल्ट—————100 बोरी
बज्जू बेल्ट—————050 बोरी
छतरगढ——————000 बोरी
दांतौर बेल्ट—————100 बोरी
अन्य———————020 बोरी

(2300 बोरी गुवार मे से 1450 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *650* बोरी

जौधपूर ———————–100 बोरी
फलोदी ————————150 बोरी
भाप———————020 बोरी
बिलाडा——————300 बोरी
अन्य —————————080 बोरी

(650 बोरी गुवार मे से 300 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *700* बोरी

बाङमेर ———————-0300 बोरी
बालोतरा—————–030 बोरी
चोहटन ———————-0200 बोरी
धोरीमन्ना—————0070 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(700 बोरी गुवार मे से 700 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ—————–000 बोरी
रामगढ——————-000 बोरी
जैसलमेर—————–000 बोरी
PTM————————–000 बोरी
नाचना——————-000 बोरी
पोखरण बैल्ट————-000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *600* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———————–210 बोरी
भीनमाल—————–190 बोरी
अन्य —————————200 बोरी

(600 बोरी गुवार मे से 200 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *1150* बोरी
नया गुवार

ब्यावर——————-500 बोरी
किसनगढ—————-300 बोरी
बिजयनगर—————250 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(1150 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *900* बोरी

कुकरखेङा—————000 बोरी
जयपुर——————-070 बोरी
चोमू———————080 बोरी
चाकसु——————-060 बोरी
फुलेरा——————-310 बोरी
बगरू——————–260 बोरी
साम्भर——————-000 बोरी
अन्य———————120 बोरी

(900 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *700* बोरी

चुरू———————130 बोरी
राजगढ—————–0300 बोरी
सरदारशहर————–150 बोरी
सुजानगढ—————-000 बोरी
तारानगर—————–060 बोरी
अन्य———————060 बोरी

(700 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *850* बोरी

नीमकाथाना————–070 बोरी
श्रीमाधोपुर—————170 बोरी
लोसल——————-400 बोरी
फतेहपुर—————–150 बोरी
अन्य —————————060 बोरी

(850 बोरी मे से 050 बोरी पुराना गुवार )

(16)–केकङी जिला– *300* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *200* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी

अबोहर——————050 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *100* बोरी

विजापुर——————020 बोरी
मुरेना——————–010 बोरी
कैलारस——————030 बोरी
अन्य———————040 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *2200* बोरी

पाटन——————–089 बोरी
डीसा——————–000 बोरी
सिद्वपुर——————084 बोरी
राजकोट—————-0225 बोरी
थराद——————–200 बोरी
मानसा—————— 042 बोरी
राधनपुर—————–037 बोरी
तलोद——————–048 बोरी
हलवद——————-063 बोरी
भचाऊ ————————088 बोरी
भाभर——————–029 बोरी
रापर———————006 बोरी
विसनगर—————–207 बोरी
हिम्मतनगर—————-00 बोरी
लाखनी——————011 बोरी
डायोदर——————–00 बोरी
विजापुर——————012 बोरी
पीलुङा——————-023 बोरी
धानेरा——————-011 बोरी
कङी——————-0088 बोरी
हारीज——————-023 बोरी
भुज——————— 360 बोरी
महसाना—————–017 बोरी
भिलङी——————000 बोरी
थरा———————–10 बोरी
जुनागढ——————002 बोरी
देहगाम——————010 बोरी
अंजार——————-050 बोरी
कुकरवाङा—————027 बोरी
कपङवंज—————–13 बोरी
यांथावडा——————06 बोरी
बङगाव——————000 बोरी
गोझारिया—————-017 बोरी
बेचराजी—————–000 बोरी
नेनावा——————– 44 बोरी
वाकानेर——————-14 बोरी
कलोल——————–15 बोरी
माडोसा——————–00 बोरी
वाव———————–00 बोरी
राह————————00 बोरी
मोरबी——————–023 बोरी
जोटाण——————016 बोरी
पालनपुर—————–000 बोरी
मांडल———————00 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर—————06 बोरी
चाणस्म——————–03 बोरी
इकबालगढ—————-07 बोरी
सतसलाना—————–10 बोरी
अम्बोलियासन————-18 बोरी
बिरमगांव——————00 बोरी
समी———————–00 बोरी
पोरबंदर——————002 बोरी
अन्य———————243 बोरी

(2200 बोरी गुवार मे से 2050 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी

दौसा———————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/10/2021 से
28/10/2021 तक की

(1850+1500+3900+7900+2300+650+700+000+000+000+600+1150+900+700+850+300+200+100+000+100+2200+000 )=25900 बोरी मे से 5900 बोरी पुराना और नया 20000 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
28/10/2021 से आज तक

*311300+20000=313300* बोरी

01/10/2021 से
28/10/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*134500+5900=140400* बोरी

01/10/2021 से
28/10/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*445800+25900= 471700* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 6300 से 6750 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 6000 से 6800 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 6300 से 6700 तक

और नये गुवार के भाव 5600 से
6650 तक रहे

पंजाब मे नये गुवार के भाव 6000 से 6500 तक

गुजरात मे पुराने गुवार के भाव 5600 से 6400 तक भाव रहे

*गम का कामकाज*

*जैसलमेर से श्रीमान कन्हैयालाल चांडक जी के अनुसार गम मे 900 टन का कामकाज हुआ*

*डिमेट मे गम का कामकाज 600 टन का काम हुआ*

हरीयाणा का गम गुजरात नवम्बर से ++50 का व्यापार

हरीयाणा का गम झंझर , सरदारशहर वह जयपुर नवम्बर से –25 में व्यापार हुआ

जोधपूर बड़े पाऊडर प्लांट ने गम लिया नवम्बर से –150
बाकी दूसरे प्लांट्स का भी नवम्बर से –150 से –200 का व्यापार

आज गुवार आमदनी कल से कमजोर रही आज गुवार मे काफी उठापटक देखने को मिली गुवार का दायरा छोटा है मतलब यही है फसल छोटी है वायदे मे उठापटक होना स्वाभाविक भी है लेकिन एक बात तय है इसमे 90℅ आम जनता खाली है हाजिर मे भी और वायदे मे भी ये बात सही है ग्रुपो मे रौनक कम रहती है सीधी सी एक प्रक्रिया है जब जनता जनार्दन खाली हो तो मौन रहना आवश्यक हो जाता है
नये गुवार की आमदनी भी पिछले साल से आधी ही आ रही है अक्सर अक्टूबर महिने मे गुवार आमदनी 18 लाख से ऊपर रहती थी आज इस साल कितनी आ रही है सभी को ज्ञात है तेजी और मंदी किस प्रारूप मे आप देखते हो वो आपका नजरिया है
हर व्यक्ति के दृष्टिकोण अलग अलग होते है लेकिन ग्रुपो मे तकरार इसी दृष्टिकोण से होता रहता है जो होना नही चाहिए आपको कितना नफा नुकसान होता है जब पैसे आपके घर मे या घर से जाये विषय वही है
आज भी मंडिया 6800 तक बीकी
हाजिर मे मिलर और स्टोकिष्ट की लिवाली रही
*बीकानेर से मोती जी भुरा जी के अनुसार* इस तरह सै मंडियो मे आमदनी आना यही दर्शा रहा है फसल पिछले साल से भी कमजोर है पिछले साल से आधी आमदनी नजर नही आ रही
*जौधपूर से राजा पटवा जी के अनुसार* फसल मे बडा लोचा दिखाई देगा नये गुवार की आमदनी ही 20-25 हजार से ज्यादा नही जा रही है केवल मेडता सिटी को छोडकर आमदनी कही नही है
*नोखा से बडे ट्रैडर्स अमित जी बंग के अनुसार* इस साल बीकानेर जिले भी आमदनी का अभाव रहेगा
केवल डुगरगड् नोखा मे आमदनी आ सकती है बाकी लगता नही आमदनी बन पायेगी
आज सोयाबीन की आमदनी करीब 8 लाख 70 हजार के आसपास रही लेकिन एक बात इस साल देखी है इतनी आमदनी के बाद भी प्लांटो मे डिस्पिराईटी है तेल की डिमांड नगण्य
है और सबसे ज्यादा हालात सोया डियोसी के है जिसको समझना आवश्यक है अभी इसमे तेजी का अर्थ ना लगाये तो बेहतर रहेगा
समय समय पर आपको अवगत कराते रहेगे
आज सरसो की आमदनी 1 लाख 60 हजार के आसपास रही किसान सरसो को अब फटाफट बाजार मे लेकर आ रहा है डिमांड कमजोर है इसी कारण आज भी सरसो हाजिर मे मंदी देखने को मिली
चने मे अक्सर लोग पुछते रहते है चने मे क्या होगा चना जबसे सरकार ने सरकारी कागज पर बयान जारी किये है तब से चने की हालात और हालात खराब हो गये है जहा उछाला आये निकलना चाहिए
काटन मे लगातार तेजी देखने को मिल रही है हाजिर मे काटन की डिमांड बनी हुई है पिछले सप्ताह लिखा था काटन बेल्स के भाव 6600 हो जायेगे अगले सप्ताह तक इसके 6800 भाव बनने की पक्की उम्मीद है आमदनी मे कमी आई है किसान ने फसल रोक ली है भाव के बगैर बाजार मे लेकर नही आयेगा
हाजिर मे खल की डिमांड शुन्य के बराबर है वही बिनोला की डिमांड अभी तक नही निकली है राजस्थान के बिनोलो का सबसे बडा बायर हरियाणा है लेकिन हरियाणा मे साऊथ के बिनोले आ रहे है जो राजस्थान के मुकाबले मंदे मिल रहे है यही कारण है राजस्थान मे बिनोलो की डिमांड कम है
आज कैस्टर की आमदनी 48 हजार के आसपास रही जिसमे गोदामो के व्यापार भी शामिल है आमदनी करीब 40 हजार के आसपास ही रही हाजिर मे डिमांड लगातार अच्छी है
*भाभर से जगदीश जी के अनुसार* हाजिर मे मिलरो की डिमांड अच्छी है आगे भी किसानो को अच्छे भाव और मिल जायेगे व्यापारियो के पास स्टोक कम है
इसबगोल मे डिमांड अच्छी है व्यापारियो के पास स्टोक नामात्र ही है *कुचामन से प्रमोद जी के अनुसार* अभी वर्तमान में भाव 12800 से लेकर ₹13500 है औ बिजाई लगभग दीपावली के बाद रहेगी इस बार की जो पिछली बरसात हुई है उसमें किसानों ने तारामीरा रायडा चना की बिजाई की है इस साल अजमेर जिले में इसबगोल का 30% लगभग कम बीजान होगा लगभग किसान का स्टॉक लगभग खाली है और व्यापारियों के पास भी लगभग घर पर माल कम है जो पडा है वह लगभग या तो उंजा यार्ड में है थोड़ा बहुत घर पड़ा है ईसबगोल की भूसी की ग्रहकी फिलहाल ठीक है
आगे आने वाले दिनो मे ईसबगोल मे अच्छी तेजी देखने को मिलैगी

*चलते चलते*

*शाश्वत जीवन को*
*सुसम्पन्न बनाना श्रेयस्कर है*

यह सच है कि हम रात्रि और दिन के चक्र में से गुजरते रहने पर भी मरते नहीं, अपना अस्तित्व यथावत बनाए रहते हैं । *उसी प्रकार यह भी सच है कि बार-बार जन्मने-मरने पर भी जीवन का अंत नहीं है ।* वह अविच्छिन्न है । अनादि और अनंत तक उसकी सत्ता में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होता है ।
*”जन्म” और “मरण” का चक्र भी ऐसा ही है जिसे जागृति और सुषुप्ति के बीच चलने वाली आँखमिचौनी कहा जा सकता है ।* बचपन, यौवन, प्रौढ़ता और मरण का चक्र तो अपने क्रम से यथावत घूमता है । फिर भी उसकी सत्ता अविचल धुरी की तरह अडिग ही बनी रहती है ।
*”मरण” से डरना क्या, वह तो पुराने वस्त्र बदलने और नए पहनने की तरह एक सुखद परिवर्तन है ।* जो आया है, वह जाएगा अवश्य । इसके लिए न शोक की आवश्यकता है और न संताप की । *बुद्धिमत्ता इसी में है कि जीवन की अविच्छिन्न श्रंखला को शाश्वत समझें और उसकी प्रत्येक कड़ी को अधिक सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रयत्नशील रहें ।* आज के प्रयास कल को अधिक सुखी, समृद्ध और समुन्नत बनाने के लिए होते हैं । *प्रस्तुत जीवन का ऐसा निर्धारण होना चाहिए जिससे उसका भावी स्वरूप क्रमशः अधिकाधिक श्रेष्ठ, प्रखर और उज्जवल बनता चले और वह पूर्णता के निर्धारित लक्ष्य तक बिना भटकाव के यथा समय जा पहुँचे ।*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

**

*मंदसौर*: उडद-4500/6200आवक-100
चना-4200/4625आवक-700
मसुर-6400/6700आवक-200

*नीमच*: चना-4200/4500आवक-2000
काबुली चना-7650/8500आवक-150
मसूर-5800/6200आवक-100
उड़द-5200/7200आवक-100

* दिनांक-28/10/2021 गुरूवार

*मूंगफली*: जयपुर-4800/5500आवक-10000 निवाई-5000/6000आवक-10000
बीकानेर-5000/6000+0आवक-5000
*मूँगफली दाना*
*मूंदड़ा*: बोल्ड-60/70काउंट-8100
50/60काउंट-8250
40/50काउंट-8450
38/42काउंट-8650
जावा-90/100काउंट-8600
80/90 काउंट-8700
60/70 काउंट-9000
50/60काउंट-9550
कल्याणी-8300
मथडी 80/90C-9200
टीजे-80/90काउंट-8400
50/60काउंट-8500
भुज 50/60काउंट-8200
40/50काउंट-8400
*जावा गुजरात लाइन*
50/60 काउंट-9800
80/90 काउंट-8700
बोल्ड 40/50 काउंट-8500
50/60 काउंट-8200
*नागपुर*: वाइट 50/60 काउंट-10800
60/70 काउंट-10400
70/80 काउंट-10100
जाड़ा 40/50 काउंट-9300
*जयपुर*:40/50 काउंट-8500
50/60 काउंट-8000
60/70 काउंट-7800
70/80 काउंट-7600
80/90 काउंट-7500
*बीकानेर*:40/50 काउंट-8500
50/60 काउंट-8000
60/65 काउंट-7800
60/70 काउंट-7600
*शिवपुरी* 60/70 काउंट-7700
70/80बाटली-7600
*महुवा लाइन तलेजा*
बोल्ड-50/60काउंट-8050/8150
40/50काउंट-8150/8250
*कलवद डिलीवरी*
बोल्ड-60/70काउंट-7700
50/60काउंट-7800
40/50काउंट-8000
जावा-50/60काउंट-9400
*उपलेटा जावा*
50/60काउंट-9450
बोल्ड-40/50काउंट-8050

*मूंगफली तेल* जामनगर-1375-25
राजकोट-1375-25
गोंडल-1375-25
जूनागढ़-1375-25
बीकानेर-1380-10
निवाई टोंक-1480-10

*कॉटन रिफाइंड*:
धुलिया-1360/1365
कीर्ति-1325
राजकोट-1330
कड़ी-1335
*कॉटन वाश*: राजकोट-1280
कड़ी-1285

#Nohar_Mandi_Bhav
Dt. 28-10-2021
Sarsom🌿 7000-7300.
Guwar 🌿 6000-6931.
Chana 🌿 4600-4802.
Arand 🌿 6000-6439.
Taramira 🌿 5500-6244.
Mungfali 🥜 3200-4900.
Mungfali 🥜 5574(Desi)
#Quality_Rate…

🙏🙏 राम राम जी 🙏🙏
ऐलनाबाद मंडी बोली भाव
दिनांक =28/10/2021
1509 =2900/3195
नरमा =8500/8740
कपास =7300/7550
ग्वार नया=5400/6400
सरसो =7000/7400
चना =4600/4700 लगभग
बाजरी =1500/1560
कनक =1900/1965 लगभग
मुग =3500/ 5200/6310
मूंगफली = 3600/4400/5100 अब तक

error: Content is protected !!