Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

उत्तर ओर पश्चिम भारत की मौसम अपडेट ,जानिए कब तक होगी बारिश ।

#मौसमअपडेट: इस सप्ताह उत्तर भारत में गरम और उमस भरा रहेगा मौसम।

🔸उत्तर पश्चिमी भारत में मुख्य हिस्सों में पहले ही कमजोर बारिश की गतिविधियां रही है और इस सप्ताह मौसम फिर गरम, उमस भरा रहने की संभावना है।

🔺मैदानी राज्यो में 22 से 26 जून के बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान की सीमा कुछ इस प्रकार संभव:

•पश्चिमी राजस्थान: 40 – 44°c, 27 – 31°c.
•पूर्वी राजस्थान: 37 – 41°c, 25 – 29°c.
•हरियाणा: 38 – 43°c, 25 – 29°c.
•पंजाब: 38 – 42°c, 25 – 29°c.
•दिल्ली: 37 – 41°c, 25 – 29°c.
•पश्चिमी उत्तरप्रदेश: 36 – 40°c, 24 – 28°c.
•पूर्वी उत्तरप्रदेश: 30 – 35°c, 22 – 26°c.

🔺अन्य मुख्य मौसमी हलचल:

🔸उत्तर पश्चिमी/पश्चिमी दिशा से हवा की दिशा रहेगा।
🔸हवा की रफ्तार दिन के समय 10 से 30 किलोमीटर प्रति घण्टे तक दर्ज की जा सकती है वही रात के समय शांत रहेगी।
🔸सुखी हवा के चलते आद्रता में कमी आनी शुरू होगी फिर में न्यूनतम 20 से 40% के बीच रहेगी
🔸मौजूदा नमी के चलते गर्मी उमस वाली होगी, दिन में हवा का तापमान और आद्रता के मेल से जो तापमान इंसानी शरीर को महसूस होगा वह 46 से 52 डिग्री के बीच हो सकता है जैसे हिट इंडेक्स कहा जाता है।
🔸रात को हवा धीमी रहने से और नमी बढ़ने से रात को भी मौसम हल्का गरम रहेगा।

🔺पश्चिमी विक्षोभ अपडेट:

🔸एक और हल्का/कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी और मैदानी राज्यो को 23 से 26 जून के बीच प्रभावित करेगा।
🔸इन दिनों वातावरण में गर्मी वापसी करेगी और थोड़ी नमी भी मौजूद होगी।

🔹ऊपर बताई गई मौसमी प्रणाली के चलते स्थाई तौर पर गरज के बादलों का निर्माण 23 से 26 जून के बीच पंजाब के कुछ हिस्सों में और पृथक तौर पर हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में खास कर अरावली पर्वत वाले इलाकों में देखने को मिलेगा।

🔹आंधी, छोटे पैमाने पर हल्की से मध्यम बारिश या कम समय के लिए तीव्र बारिश के दौर दर्ज किए जा सकते है।

🔹स्थानीय तौर पर बनने वाले बादल गर्मी से राहत देने में सक्षम नहीं होते, बल्कि बारिश वाले स्थानों पर नमी बढ़ने से उमस वाली गर्मी और परेशान करती है।

•आगे जिलावार पूर्वानुमान और तात्कालिक पूर्वानुमान श्रृंखला द्वारा अपडेट करके जानकारी देते रहेगें।

🔸मॉनसून के आगमन की स्तिथि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान के बड़े हिस्से में जुलाई के पहले सप्ताह से पहले नही है, कुल मिला कर अगले 10 से 15 दिन तक स्तिथि अनुकूल नहीं है।

•किसी भी प्रकार के बदलाव को लेकर आगे अपडेट लगातार करते रहेंगे।