भावजनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)**19/06/2021**
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6850
*🌿मूंग🌿*
5800-6000*
🌿ग्वार🌿3700/3800
🌿चना नया🌿*
4700/4750
🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿
मेथी नई 🌿*6000/6100
मेथा 6300 से 6500*🌿
नया जीरा 🌿*
11500/12000*
🌿इसबगुल नया 10300 से 10800 (ज्यादातर माल 10300 से 10600)तक बिक रहा है ।*
🌿काला तिल🌿* 6850
🌿कणक🌿*
1770/1950*
🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5600/5700*
🌿मतीरा बीज🌿* 5100
🌿काकड़िया बीज🌿* 6000*
तारामीरा 4900 से 5050
जौ 1600 से 1700
*दैनिक अनाज व दाल-दलहन बाज़ार समीक्षा..*
*कोर्ट के फैसले के बाद दाल-दलहन बाज़ार में तेजी की उम्मीद..*
भारतीय बंदरगाहों पर पिछले तारीख में सरकारी प्रतिबंध के बावजूद आयी हुई दाल व दलहन की रिलीज़ पर कोर्ट द्वारा शिकंजा कसने से घरेलू मंडियों में दाल मिलों की पकड़ मजबूत हो गयी। जिसके चलते मूंग, उड़द, तुवर, मसूर, चना नीचे भाव से 50/100 रूपये प्रति क्विंटल सुधर गए। हालाँकि, दली हुई दाल में कारोबार सुस्त ही बना रहा।
गौरतलब रहे कि पिछले एक पखवाड़े के अंतराल दलहनों में ग्राहकी कमजोर रहने एवं सटोरियों की चौतरफा बिकवाली आने से पूरी तरह मंदे का दलदल बन गया था, लेकिन चैन्नई-मुम्बई बंदरगाह पर आयात अवधि के बाद के आयात हुए दलहनों के कंटेनरों पर कुछ आयातकों द्वारा स्टे ऑडर ले लिया गया था, उस पर न्यायालय ने रिलीज नही किये जाने का आदेश दिया है।
जिसके चलते लेमन तुवर के भाव 100 रूपये बढ़कर 6350/6400 रूपये प्रति क्विंटल पर सुने गये। मसूर जो कल 6450 रूपये बिल्टी में बिक गई थी, उसके भाव बढ़कर 6625 रूपये बोलने लगे है।
देसी चना की क़ीमतें भी 5100/5125 से रूपये प्रति क्विंटल पर पहुँच गये।
काबली चने में भी 100 रूपये की बढ़त पर बढ़िया माल बिना छना 7400/8100 रूपये पर सुने गये। इधर *मूंग* भी मध्यप्रदेश के होशंगाबाद लाइन में 7196 रूपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीद किए जाने से यहां 100 रूपये बढ़कर 6200/6300 रूपये प्रति क्विंटल हो गई। *उड़द* भी 50 रूपये बढ़त पर एसक्यू 7250 रूपये एवं एफएक्यू 6825 रूपये पर जा पहुंची।
वहीं अनाजों में मिलाजुला रुख रहा।