चना सरकरी हस्तक्षेप से चना बाजार फ़िलहाल नरमी में , आगे भाव सुधरने की उम्मीद

*Market Updates 🍀*

08/06/2021

साप्ताहिक समीक्षा- चना सरकरी हस्तक्षेप से चना बाजार फ़िलहाल नरमी में , आगे भाव सुधरने की उम्मीद

सरकार ने पहले दलहन आयात खोल दिया उसके बाद व्यापारियों से उनके स्टॉक जानकारी मांगी जिससे बाजार प्रभावित हुआ। चना में लिवाली कमजोर रही जबकि बिकवाली बढ़ गयी। बीते सप्ताह मध्य से बाजार में अफवाहे आ गयी कि सरकार चना पर आयात शुल्क घटा सकती है साथ ही मटर आयात की छूट दे सकती है इससे बाजार घटने लगा। हालांकि सरकार का अभी ऐसा कुछ भी करने का कोई इरादा नहीं है। मंडियों में चना की आवक बेहतर रही जबकि बाजार न खुलने से डिमांड कमजोर देखी जा रही है। बीते कुछ सप्ताह के दौरान चना की कीमतों में 160/175 रुपए की गिरावट दर्ज की गयी और भाव 5200/5375 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। लारेंस रोड पर औसतन 10-11 मोटर चना की दैनिक आवक हुई। लॉक डाउन धीरे-धीरे खुल रहा है। आने वाले समय में चना व चना दाल की खपत बढ़ेगी। जिससे भाव को सपोर्ट मिल सकता है.

पोर्ट

पोर्ट पर चना में उठाव कमजोर रहा जबकि बिकवाली रही जिससे सप्ताहांत तक भाव 100/200 रुपए घट गये। इस घटत के साथ भाव सप्ताहांत में मुम्बई तंजानिया 4725 रुपए कोलकाता 5250 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। रशिया काबुली चना का भाव मुम्बई 5600 रुपए व सूडान का 4750/4950 रुपए प्रति क्विंटल रहे। मांग सामान्य रहने की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की मंडियां लगभग खुल चुकी है। किसान बेहतर मात्रा में माल ला रहे हैं जिसका दबाव बाजार पर बढ़ रहा है। उठाव कमजोर रहा। भाव सप्ताहांत तक 50/100 रुपए घट गये। इस घटत के साथ भाव सप्ताहांत में इंदौर 5200/5225 रुपए, कटनी 5250/5325 रुपए, पिपरिया 4800/4950 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। मांग सामान्य रहने की उम्मीद है।

राजस्थान

राजस्थान में दाल मिलों की मांग सुस्त देखी गयी जिससे सप्ताहांत तक भाव 50/75 रुपए घट गये इस घटत के साथ भाव सप्ताहांत में जयपुर 5300 रुपए, बीकानेर 5200 रुपए, मेढ़ता 4600/4800 रुपए व सुमेरपुर 4900/4925 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। फिलहाल ज्यादा घटने की संभावना नहीं है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में चना की कीमतों में 50/75 रुपए की मंदी दर्ज की गयी। इस मंदी के साथ भाव सप्ताहांत में सोलापुर 4850/5200 रुपए, अमरावती 4600/4800 रुपए, लातूर 4725/4800 रुपए व नागपुर 5000/5050 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। कुछ मंडियों में भाव एमएसपी से नीचे आ गये हैं।

अन्य

कमजोर मांग के चलते कानपुर में भाव 50 रुपए घटकर 5350/5375 रुपए रह गये। रायपुर में भी काम-काज 50 रुपए की घटत के साथ 5150 रुपए के भावों पर हुए। गुलबर्गा चना में कोई घट-बढ़ नहीं देखी गयी और भाव सप्ताहांत में 4800/5100 रुपए प्रति क्विंटल रहे। मांग में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।

चना दाल

बाजार बंद रहने से चना दाल व बेसन की खपत कम हो रही है। मिलों में लेबर की कमी के चलते दाल भी कम है। मिलर्स की बिकवाली सामान्य रही। चालू सप्ताह के दौरान भाव 100/150 रुपए घटकर 6000/6700 रुपए रह गये।

अभी की परिस्थितियो को देखते हुए आने वाले दिनों मे चने के भावो मे बढ़त की उम्मीद की जा सकती है .

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon