Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

चना ,उड़द, तुवर,मटर,मसूर,मूंग की तेजी मन्दी से स्पेशल रिपोर्ट ,आज का ताजा व्यापार

* 19/04/2021
दलहन भविष्य
*तुअर: अगले सप्ताह तूर दाल में डिमांड कमजोर होने के कारण तूर में 200/250 की गिरावट देखी जा सकती है।क्योंकि शादी और होटल बंद है घर खाने वालो ने घर पूर्ति के लिए दाल खरीद ली है और अब यहां से आम भी आना चालू हो जायेगा ,इसलिए इसमें कुछ गिरावट की संभावना बढ़ सकतीं हैं फिलहाल तुअर का अधिकतर स्टॉक मजबूत हाथों में विदेशों में सूडान और बर्मा में तुअर का स्टॉक मौजूद सूडान में तुअर की कटाई शुरू हो गई 25,000/30,000 टन तुअर उत्पादन अनुमान है बर्मां से भी अधिक अधिक से 60,000 टन ही तुअर आयात हो सकता है बर्मा में हालात ठीक नहीं जबकि लाइसेंस जारी होने के बाद सूडान से तुअर आयात संभव अफ्रीका मोजाम्बिक मलावी तंजानिया केन्या से तुअर आयात अगस्त अंत या सितम्बर में ही संभव उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए तुअर में दूर दूर तक मंदी नहीं मई जून तक अकोला बिल्टी तुअर 7800/8000 का अनुमान कमजोर आवक और अच्छी क्वालिटी की कमी से तुअर के दाम को मिलेगा सपोर्ट बाजार में तेजी पर थोड़ा थोड़ा तुअर बेचकर मुनाफावसूली करते रहे*

*चना: में तेजी का दौर सप्ताह के दौरान रहा बरकरार पिछले सप्ताह बताया गया था कि चना दिल्ली चना 5800/6000 तक पहुंच सकते है ओर हमारी सलाह थी तेजी में कुछ मुनाफा लेते रहे लॉक डाउन और कोरोना के कारण मंडियों में चना की आवक कमजोर इसबीच मंडियों में काम करने वाले कारोबारी हमालों तक कोरोना डर ऐसे में चना की आवक और चना दाल का उत्पादन में गिरावट आने की संभावना चना का भविष्य कुल मिलाकर उज्वल है लेकिन इतनी बड़ी तेजी के बाद कुछ मुनावसूली करना अच्छा चना में हमारा सभी लक्ष्य प्राप्त*

*काबुली चना: इंदौर कंटेनर 42-44 के दाम सप्ताह में 800 रुपये रहे तेज उत्पादन में भारी गिरावट से भारी उछाल रहेगा कमजोर उत्पादन के कारण शुरू में स्टॉकिस्ट छोटे बड़े स्टॉकिस्टों के हाथों में बड़ा स्टॉक है इसबीच तेजी को देखते हुए काफी किसानों ने भी बिक्री रोकी अधिकतर जरूरतमंद किसान ही बिकवाली कर रहे इसबीच खरीदी से छोटे मोटे खरीददार गायब अब बड़े खिलाड़ी ही और अब उनके हाथ में पूरा खेल इसबीच कोरोना से काबुली की मांग पर असर पड़ने की संभावना हालांकि मजबूत हाथों स्ट्रोक होने से नहीं निकलने की संभावना कुल मिलाकर भविष्य अच्छा काबुली में अब तक सारे लक्ष्य प्राप्त विदेशों में भी अधिक फसल स्टॉक नहीं होने से और आगे 11500/12000 तक जानें कि उम्मीद भाव में मजबूती रहने की संभावना हैं।*

*मसूर के दाम में शानदार उछाल का दौर जारी रहा सीमित आवक और मजबूत मांग से तेजी मसूर दाल में ग्राहकी अच्छी होने से मसूर में बढ़त रहीं आयातित मसूर मजबूत हाथो में बिकवाल भी नहीं 33%आयात शुल्क के कारण विदेशों से मसूर का पड़ता नहीं ऑस्ट्रेलिया&कनाडा का मसूर आयात पड़ता7200 रुपये प्रति क्विंटल ड्यूटी+सीएनएफ के आसपास देश में मसूर की मांग और आपूर्ति कमजोर दरअसल खपत जहां24/26लाख टन के आसपास वहीं उत्पादन 11/12 लाख टन के बीच मांग आपूर्ति में भारी अंतर के कारण मसूर का भविष्य मजबूत रह सकता है जब तक सरकार मसूर में आयात शुल्क नहीं घटाती मसूर में तेजी जारी रहेगी इसबीच कटनी में कोरोना बढ़ने से दाल उत्पादन हो सकता है प्रभावित कटनी दाम के 6800/7000 के करीब हो सकती हैं इस तेजी पर अब मुनाफावसूली करें*

*उड़द: के दाम में सप्ताह के दौरान हलकी बढ़त दर्ज की गई हालांकि ऊपर भाव में ग्राहकी का अभाव दर्ज किया गया उड़द और उड़द दाल में मांग फिलहाल सीमित है होटल बंद होने के कारण उरद की ग्राहकी भी कमजोर हो गई है और मार्केट में कोई भी नया आदमी पल्सेस में पैसा लगाना नहीं चाहता क्योंकि गवर्नमेंट कब क्या करेगी किसी को समझ नहीं आ रहा ,इसलिए उरद में भी गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि लॉक डाउन और कोरोना कफ्यूं के कारण उड़द की मांग पर असर होने की संभावना है हालांकि उड़द का स्टॉक देश में काफी सीमित चेन्नई में उड़द का स्टॉक लगभग 1000/1200 कंटेनर24000/28800 टन इसबीच अप्रैल अंत तक बर्मा से 500/550 कंटेनर24000/28800 टन आयात होने की संभावना है देश में उड़द का स्टॉक कमजोर इसलिए उड़द में बड़ी गिरावट नहीं खरीफ उड़द की बोआई घटने की संभावना अधिक सोयाबीन के रिकॉर्ड भाव के कारण खरीफ में उड़द की बोआई में भारी गिरावट आ सकती है उड़द की बोआई मध्य प्रदेश राजस्थान में घटने की संभावना इसलिए हमारा मानना है की लम्बी अवधि में उड़द के दाम में मजबूती बन सकती है महाराष्ट्र और जबक तक उड़द एसक्यू 7650 के ऊपर है मंदी की संभावना 8250 के ऊपर निकलने पर चेन्नई उड़द 9000 तक जा सकता है*

*मूंग: में मांग मजबूत से दिल्ली में भाव में उछाल देखने मिला मूँग देश में ग्रीष्मकालीन की आवक मध्य प्रदेश में जल्द होगी शुरू हालांकि अच्छी ग्राहकी को देखते हुए भाव में मजबूती कुछ रह सकती है हालांकि उछाल पर मूंग में निकलने में समझदारी दरअसल इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मूंग में अच्छी बोआई हुई है जैसे जैसे हम आगे बढ़ेंगे मूंग की आवक शुरू होगी*

*मटर की आवक अब मंडियों में काफी कमजोर इसबीच मटर में छोटे बड़े राज्यों के कारोबारी की अच्छी मांग मटर में वर्तमान या कुछ गिरावट पर खरीदी कर सकते हैं कानपूर मटर मई/जून माह तक 6000 या उसके ऊपर भी जाने की संभावना है*

*बाकी व्यापार अपने विवेक से करें*

आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है ।

https://t.me/mandibhavindia