Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

तेजी मंदी से जुडी खबरे

नमस्कार, राजस्थान की प्रमुख फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट हमारी वेबसाइट पर रोजाना अपलोड होती है। मंडियो में आने वाली प्रमुख फसल जैसे चना, जीरा, इसबगोल ,मेंथी ग्वार, मूंग, मोठ , मूंगफली, सरसों, सोयाबीन आदि की तेजी मंदी रिपोर्ट देखने के लिए हमारे वेबसाइट mandibhavrajasthan.com पर विजित करे |

जानिए आज की तेजी मंदी रिपोर्ट (चना ,सरसों ,सरसों तेल ,गेहूं,जीरा से जुडी खबरे )

गेहूं, चना, मसूर तेज । तुवर में गिरावट।

दाल मिलों की मांग बढ़ने से चना, मसूर 50/100 रुपए प्रति क्विंटल बढ गये। जबकि मांग कमजोर होने से तुवर की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही।

फ्लोर मिलों की मांग निकलने से लॉरेन्स रोड पर गेहूं के भाव 10 रुपए बढ़कर 2845/2860 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। जबकि दाल मिलों की मांग निकलने से लॉरेन्स रोड पर चना 150 रुपए बढ़कर राजस्थान के भाव 7850/7875 रुपए तथा मध्य प्रदेश के भाव 7800/ 7825 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। चने में आई तेजी के कारण बिकवाली घटने से चना दाल 150/200 रुपए बढ़कर 8900/9400 रुपए प्रति क्विंटल हो गये।

बिकवाली कमजोर होने से मसूर के भाव 50/75 रुपए बढ़कर कनाडा के भाव 6125/6150 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। जबकि उठाव न होने से तुवर लेमन 100 रुपए घटकर 10300/10375 रुपए तथा देशी महाराष्ट्र के भाव 200 रुपए घटकर 10800/ 11300 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। मांग कमजोर होने से रंगूनी उड़द 40/50 रुपए घटकर एसक्यू 9250/ 9260 रुपए तथा रंगून एफएक्यू के भाव 8650/8660 रुपए प्रति क्विंटल रह गये।

सरसों खल: मंदा नहीं

सरसों में आई तेजी के कारण मिलों की बिकवाली घटने तथा पशु आहार वालों की मांग निकलने से सरसों खल के भाव 50 रूपये बढ़कर 2750/3050 रूपए प्रति क्विंटल हो गए। यूपी व राजस्थान की मंडियों में बिकवाली घटने से सरसों खल की कीमतों में मजबूती का रूख रहा। सप्लाई व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में सरसों खल की कीमतों में गिरावट की संभावना नहीं है, बाजार मजबूत रह सकता है।

कूड पाम ऑयल : मजबूती की उम्मीद

अंतरराष्ट्रीय बाजार के मजबूत समाचार आने तथा वनस्पति घी निर्माताओं की मांग निकलने एवं आयातकों की बिकवाली घटने से कांदला में क्रूड पाम ऑयल के भाव 150 रुपए बढ़कर 9250 रूपये प्रति क्विंटल हो गये। सटोरिया लिवाली बढ़ने से केएलसी सीपीओ वायदा नम्बर 40 रिगिट बढ़कर 3925 तथा दिसम्बर 37 रिंगिट बढ़कर 3878 रिंगिट प्रति टन हो गये। आयातकों की मजबूत पकड़ को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें मंदे की संभावना कम है। बाजार वर्तमान भावों के आसपास रुका रह सकता है।

बिनौला तेल : ठहराव की उम्मीद

रिफाइंड वालों की मांग निकलने तथा हरियाणा की बिकवाली घटने के कारण बिनौला तेल 400 रुपये बढ़कर 10500 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। महाराष्ट्र की मंडियों में भी बिकवाली कमजोर होने से बिनौला तेल की कीमतों में मजबूती का रुख रहा। सीपीओ में तेजी का रुख होने तथा सप्लाई को देखते हुए आने वाले दिनों में बिनौला तेल की कीमतों में गिरावट की संभावना नहीं है। बाज़ार रूका रह सकता है।

सरसों : मंदा नहीं

देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 3 लाख बोरी के लगभग होने तथा तेल मिलों की मांग निकलने से लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 100 रुपए बढ़कर 6250/6300 रूपये प्रति क्विंटल हो गये। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 5750/5850 रुपए प्रति क्विंटल बोलें गए। बिकवाली घटने से आगरा में 42 प्रतिशत सरसों के भाव 7200 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। ग्राहकी को देखते हुए भविष्य में इसमें गिरावट की संभावना कम है। बाजार मजबूत रह सकता है।

डिसक्लेमर हमारी वेबसाइट पर अपलोड किए जाने वाले मंडी भाव और तेजी मंदी की जानकारी हमारे इस रोग से प्राप्त डाटा के हिसाब से दी जाती है। आप व्यापार अपने विवेक से करें, आपको होने वाले लाभों रहने के प्रति हमारी जवाबदारी नहीं रहे।