Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Rajasthan Weather Forecast: मानसूनी सीजन में भी राजस्थान के इन जिलों में 40 के पार पहुंचा तापमान, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान के कई जिले इस समय मानसून की बारिश की छाप से सराबोर हैं। जहाँ कुछ इलाकों में बारिश ने अपनी मौजूदगी दिखाई है वहीं कई जिले अभी भी इसके इंतजार में हैं। राजधानी जयपुर, सीकर और नागौर सहित कई जिलों में लोग आसमान की तरफ निगाहें गढ़ाए बैठे हैं। सोमवार की सुबह जयपुर में लगभग 20 मिनट तक छितराई बारिश हुई पर उसके बाद फिर गर्मी और उमस ने अपनी दस्तक दे दी।

बारिश की मात्रा और प्रभाव

पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा बारिश 76 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके बाद जालौर के रानीवाड़ा में 71 मिलीमीटर चूरू में 65.1 मिलीमीटर और कोटा में 41.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इन बारिशों से कहीं खुशियाँ बिखरीं तो कहीं जलभराव की समस्या ने सिर उठाया। विभिन्न शहरों में तेज और हल्की बारिश के इस असमान वितरण से जल संचयन की आवश्यकता पर बल पड़ा है।

तापमान की उठा-पटक

मानसून की आड़ में भी कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। सोमवार को सबसे ऊँचा तापमान गंगानगर में दर्ज किया गया जो 42.4 डिग्री सेल्सियस था। बीकानेर में तापमान 41 डिग्री, जैसलमेर में 40.7 डिग्री, बाड़मेर में 38.9 डिग्री, अजमेर में 36.2 डिग्री, कोटा में 34.7 डिग्री और चूरू में 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी जयपुर में भी दिन का तापमान 35.1 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह बढ़ता तापमान बताता है कि गर्मी का प्रभाव अभी भी कायम है और बारिश के इंतजार में लोगों की बेचैनी बढ़ी हुई है।

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। विशेष रूप से उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश की उम्मीद की जा रही है। 3 जुलाई से मौसमी गतिविधियों में और भी बढ़ोतरी होगी क्योंकि एक मजबूत सिस्टम के बनने की संभावना है। इस अनुमान से कृषक समुदाय को भी बड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि फसलों की बुवाई और उनकी देखभाल के लिए बारिश का पानी अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।