Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Bank Holidays July: जुलाई महीने में इतने दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, जल्दी से देख ले छुट्टियों की लिस्ट

जून का महीना समाप्त होने को है और जुलाई की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई माह के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। इस महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपके पास बैंक से संबंधित कोई काम है, तो छुट्टियों की लिस्ट को जरुर चेक कर लें।

जुलाई में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

जुलाई महीने में विभिन्न त्योहारों और अवकाशों के चलते बैंक कई दिनों के लिए बंद रहेंगे। इनमें मुख्य त्योहार मुहर्रम है जो 17 जुलाई को है। इसके अलावा बेह दीनखलाम, गुरु हरगोविंद जी की जयंती, हरेला, द्रुक्पा त्से-ज़ी, MHIP Day और कांग (रथजात्रा) जैसे त्योहार भी शामिल हैं। ये त्योहार विभिन्न राज्यों में मनाए जाते हैं, जिससे पूरे देश में बैंकों के बंद होने का समय अलग-अलग होता है।

क्षेत्रवार बैंक हॉलिडे

  • 3 जुलाई: बेह दीनखलाम के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेगा।
  • 5 जुलाई: गुरु हरगोविंद जी की जयंती पर जम्मू और श्रीनगर में अवकाश।
  • 6 जुलाई: MHIP Day के मौके पर आइजोल में बैंक बंद।
  • 8 जुलाई: रथजात्रा के दिन इंफाल में बैंक हॉलिडे।
  • 9 जुलाई: द्रुक्पा त्से-ज़ी के दिन गंगटोक में छुट्टी।
  • 16 जुलाई: हरेला के दिन उत्तराखंड में बैंकों में अवकाश।
  • 17 जुलाई: मुहर्रम के कारण देशव्यापी अवकाश।

रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के अवकाश

जुलाई में नियमित साप्ताहिक छुट्टियां भी पड़ने वाली हैं। इसमें हर रविवार और महीने का दूसरा व चौथा शनिवार शामिल हैं। ये तारीखें हैं: 7 जुलाई, 14 जुलाई, 21 जुलाई और 28 जुलाई को रविवार का अवकाश है तथा 13 जुलाई और 27 जुलाई को शनिवार की छुट्टी है।