Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

राजस्थान में मानसून की भारी बारिश ने इन जिलों में बढ़ाई परेशानी, अगले 24 घंटो में यहां बरसेंगे बादल

राजस्थान में मानसून इस बार अपने पूरे उफान पर है। मौसम विभाग ने विशेषकर पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विशेष तौर पर भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर बारिश के जोरदार झोंके भी देखने को मिल सकते हैं। इसके चलते प्रदेश में तापमान में भी गिरावट आई है जिससे गर्मी से काफी राहत मिली है।

तापमान में आई गिरावट

हाल की बारिश के कारण राजस्थान के तापमान में खासी गिरावट आई है। शुक्रवार को जहां श्रीगंगानगर में तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं बीकानेर में यह 38.9 डिग्री और चूरू में 37.8 डिग्री रहा। इन जिलों के अलावा अधिकतर जगहों पर तापमान 39 डिग्री से भी नीचे रह गया है जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज से लेकर 2 जुलाई तक जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान विशेष रूप से भरतपुर और धौलपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बारिश से जलभराव और बाढ़ की स्थितियां भी उत्पन्न हो सकती हैं जिससे नुकसान की आशंका बढ़ जाती है।