चलती गाड़ियों से लुटेरों ने लुटा करोड़ो का जीरा देखें साथ में वीडियो

जोधपुर से गुजरात की उंजा उंझा मंडी जा रही जीरे की ट्रंक को से जीरे की बोरिया चोरी हो रही है व्यापारियों के अनुसार इससे व्यापारियों को करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है जोधपुर से उंजा रूट के बीच स्वरूपगंज से पिंडवाड़ा के बीच में पिछले 15 दिनों के दौरान चलती गाड़ियों से जीरे की बोरियों की चोरी की वारदाते हो रही है

व्यापारियों के अनुसार वारदात में चोर बिना नंबर की पिक अप से बोरिया चोरी करते हैं पिकअप की लाइट बंद कर और पिकअप के आगे चुंबक लगाकर ट्रंक से भिड़ा देते हैं और पिकअप पर लगा चैनल ट्रक से चिपका देते हैं फिर चार लोग ट्रक पर चढ़ते और ट्रक पर लगा तिरपाल को सफाई से बीचो बीच कटिंग कर जीरे व ईसब की बोरियों को ऊपर से पिकअप मे डाल देते हैं

व्यापारियों को यह जानकारी गाड़ियों के उंझा पहुंचने पर पता चलता है

अभी जीरे और इसबगोल है की किम तो मैं जो बढ़ोतरी हो रही है उससे फुल ट्रंक लोड है एक गड्डी का मूल्य करीब एक करोड़ रुपैया है जोधपुर से उंझा गई करीब 10/15 गाड़ियों में चोरी की घटनाएं हुई है व्यापारियों से रात्रि में गाड़ियों को नहीं निकालने व गाड़ी का इंश्योरेंस करवाकर माल की सुरक्षा बनाएं रखने का निवेदन किया है हाईवे पर जब पेट्रोलिग पुलिस की व्यवस्था है तो इस प्रकार की घटनाएं क्यों घटित हो रही है

30 या 40 लोगो की गैंग

व्यापारियों के अनुसार यह 30 –40 लोगों की गैंग है जो 3/4 पिकअप मैं इस रूट घूमती रहती रहती है और पिकअप पर 9/10 लोग इस काम को अंजाम देते हैं

Dinesh tr com
तारिक 15 अप्रैल , सुबह 2:30 बजे के बिच सरूपगंज -पिण्डवाड़ा के बिच 25 bori jeera चलती गाडी से चोरो के गिरोह ने लुटा ।।

Dinesh bhatter…

पाचाराम जी भाटी , भोपालगड
तारिक 26 मार्च , सुबह 2-3 बजे के बिच सरूपगंज से पिण्डवाड़ा के बिच 07 bori jeera चलती गाडी से चोरो के गिरोह ने लुटा ।।

पाचाराम माली

सुगना राम जी , आउ – लोहावट
तारिक 7 अप्रैल सुबह 3 बजे को सरूपगज से पिण्डवाड़ा के बिच जीरा 22 ktta चलती गाडी चोरो ने लुटा ।।


धर्मा राम जी जाखड़ , धनारी
तारिक 2 अप्रैल , सुबह 3-4 बजे के बिच सरूपगंज से पिण्डवाड़ा के बिच 38 कट्टा ishb गुल चलती गाडी से चोरो के गिरोह ने लुटा ।।
RJ19GG048


रामचंद्र कड़वा

तारिक 30 मार्च , सुबह 1-3 बजे के बिच साडेराव् – सरूपगंज के बिच _21 bori ishb चलती गाडी से चोरो के गिरोह ने लुटा ।।

कानाराम जाट निवासी बालाजी नगर नागौर दिनांक 01/04/2023 को इसबगोल 5 कटा व जीरा 3 कटा चलती गाड़ी से चोरी हो गया

29/03/2023 को

RJ 21 GB 5717 ट्रक सांजू से ईसबगोल भरकर ऊंझा जा रहे थे। रास्ते में सांडेराव (पाली) से स्वरुपगंज के आसपास चलती गाड़ी से 21 बोरी ईसबगोल चोरी कर लिया।‌

इस तरह की चोरिया पिछले 1 महीने से हो रही हे ।। पुलिस शिकायत करने पर भी पुलिस का को सपोट नही अभी तक….इन चोरीयो को जल्दी से नही रोका गया तो आने वाले दिनों मे ये लोग रास्ते की गाड़ियों को लूट कर ड्राइवर ओर उनके साथ वालो को मार कर लूटने जैसा भी क्राइम करेंगे ।।

दिनेश भट्टेड ।।

error: Content is protected !!