आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मुंग,मोठ,गेहूं चना आदि फसलों की

आज तारीख 8 मार्च मंडी भाव जानकारी आज ज्यादातर मंडिया रही अवकाश पर कुछ ही मंडी भाव मिल सके है आज ग्वार गम 11712 पर बन्द हुआ सीड 5576 पर बन्द हुआ

8 मार्च मंडी भाव जानकारी

नोखा मंडी जिला बीकानेर के भाव

मुंग नया+पुराना 6500-7500

मोठ एक्स्ट्रा बोल्ड6300-6400*

मोठ नया बोल्ड6100-6500

मोठ नया मिडियम 5800-6200

पुराना मोठ 4000-5500

ग्वार 5400-5350

मैथी 5500 -5780

चना 4100-4600

ईसब 13000-14600

Blackसरसो 4000-4700

जीरा 24000-27500

बीज 13500-13700

काकड़िया बीज
11000-11400

तिल 12800-13100

गेहू 2100-2200

तारामीरा 4800-5000

मुफली 6200-7000

मूंगफली दाल 6300-7800

गजसिंहपुर मण्डी भाव
08/03/2023
सरसों 4390==4740
ग्वार 5471==5471
नरमा 7200==8104
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾

देवली मंडी भाव
गेहूं 2070/2150
जौ 2000/2071
चना 4000/4505
मक्का 1900/2050
ज्वार 1900/4900
मसूर 5500/6000
सरसों 4400/5400

श्रीमाधोपुर मण्डी आवक व भाव रिपोर्ट
बाजरा 200 कट्टे भाव 2100 से 2170 शंकर , देशी 2220 से 2250 । सरसों 70 कट्टे पीली भाव 4500 – 5000 रायङा 4000 से 5000 नये जौ आवक 80 कट्टे आवक भाव 1870 – 2150।
ग्वार आवक 90 – 100 क्विंटल भाव 4950 – 5300 । कुल आवक का 75 % पुराना ( 2 से 5 साल)
मौसम – मौसम में परिवर्तन , धूप, छांव।

पीलीबंगा मंडी नरमा 7926/7950

रावतसर मंडी नरमा 8010

हिंगणघाट कोड 8080

बारां मंडी भाव
गेहूं 1990/2482
चना 4400/4960
सरसों 4660/5337
सोयाबीन 4300/5299
मेथी 4400

सादुलशहर मंडी भाव
सरसो 4581/5052
ग्वार 5251/5251

सिवानी मंडी भाव
ग्वार 5520
चना 5175/5200
सरसों 4900
40 लेब 5500
गेहूं 2250
बाजरा 2100
मुंग 7300
मोठ 6100
जौ 2400
तारामीरा 4950

रामगंजमंडी 08 मार्च 2023 धनिया आवक 2400 बोरी मार्केट 200 से 250 रु तेज।
★धनिया गिला 4500 से 5600 रु गिला 3 kg बोरी घटवाला 5800 से 6600 रु बादामी ड्राई 5700 से 6100 ईगल 6300 से 6700 रु स्कुटर 6900 से 7400 रु रंगदार 7700 से 9000 बेस्ट ग्रीन 9500 से 10500 रु स्पेशल ग्रीन 11000 से 12500 धनिया पुराना 5800 से 6400 रु।
◆◆◆ रामगंजमंडी की धानमंडी होली के अवकाश के बाद आज खुल गई आवके धनिये की पिछले कल हौली व मौसम के खराब होने के चलते काफी घटकर मात्र 2500 बोरी के आसपास बनी हुई रही बाजार घटी हुई आवको में 200 रु की तेजी के साथ खुले थे जो पीछे जाकर ओर भी अधिक तेजी पर बने हुए दिखाई दिए। तेजी चालू व मिडियम क्वालिटी के सूखे मालो में 200 से 250 रु की तथा अच्छे रंगदार मालो में 300 से 400 रु की व बेस्ट & स्पेशल क्वालिटी के रंगदार 9000 से 12000 रु के बीच बिकने वाले मालो में 500 से 700 रु की तेजी आज दिखाई दी। होली सहित पिछले दो-तीन दिनों में मौसम के बिगड़ने से तेज हवा व आंधी के साथ अचानक आई तेज बारिश के कारण मंडियों में रखे धनिये के साथ खेतों में कटी व खड़ी फसलों में भी अच्छा खासा नुकसान हुआ है जिससे माल के नुकसान के साथ-साथ कलर व क्वालिटी का भी काफी नुकसान हुआ है तथा उसी का परिणाम है कि मंडी में धनिया उम्मीद से काफी कम मात्रा में बिकने के लिए आया है वही हालात की स्थिति को देखते हुए इससे उबरने में किसानों को अभी हफ्ते दस व शायद पंद्रह दिन का समय अभी लग सकता है हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धनिये की बिजाई बहुत अधिक रही थी व माल की पैदावार व उतारा भी अच्छा बैठ रहा है संभावना है कि मौसम की खराबी के कारण धनिये में चाहे उतना अधिक नही लेकिन नुकसान तो हुआ है जिसको देखते हुए रंगदार मालो में कुछ दिनों के सीमित समय के लिए बाजार तेज रह सकते है लेकिन बाद में पुनः घट जायेगे वही क्वालिटी में वेरिएशन के तहत बादामी मालो का परसेंटेज भी अब थोड़ा बढ़ जाएगा जो अभी तक बहुत कम ही दिखाई देता था वही हो सकता है की इस वर्ष कुछ रेन-डेमेज माल भी आये जैसी की उम्मीद दिखती है ऐसी संभावना भी कभी बन सकती है। ऑल-ऑवर बाजार आज चालू व मिडियम क्वालिटी के अच्छे सूखे मालो में 200 से 250 रु की तेजी के साथ सुधार की ओर बने हुए रहे।।
Post by- SANJAY SETHIA fb: ★Coriander Group★ Ramganjmandi, Kota, Rajasthan

error: Content is protected !!