मोठ और मेथी में मंदी ,देखिए नोखा मंडी के आज के ताजा भाव

नोखा कृषि उपज मंडी समिति में शुक्रवार को भाव इस प्रकार है। कृषि मंडी कार्यालय द्वारा बताए अनुसार विभिन्न जिन्सों के भाव-मोठ 5800-6800, ग्वार 3500-3670, मेथी 5000-5500, ईशबगुल10000-11100, मूंग 6000-6880, जीरा 10000-12000, तिल 7300-7200, चना 4200-4670, सरसों 4700-500, गेहूं 1650-1750, मतीरा बीज 3900-3950, तारामीरा 4100-4250.  गोटा दाल 6300 से 7000 रुपये के भाव रहे ।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon